ईधन की बढ़ी कीमत, एसोसिएशन के संकेत- स्कूल बस फीस में हो सकती है बढ़ोतरी

School bus fees may be increase, due to the high fuel prices
ईधन की बढ़ी कीमत, एसोसिएशन के संकेत- स्कूल बस फीस में हो सकती है बढ़ोतरी
ईधन की बढ़ी कीमत, एसोसिएशन के संकेत- स्कूल बस फीस में हो सकती है बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों के मद्देनजर महाराष्ट्र स्कूल बस ओनर एसोसिएशन ने स्कूल बस के शुल्क में बढोत्तरी के संकेत दिए है। सोमवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बैठक की है। बैठक के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि हमारी सरकार से सिर्फ एक ही मांग है कि हमे ईंधन में रियायत दी जाए। इसकें साथ ही टोल में छूट दी जाए। ताकि हम सस्तेदर में बस सेवा उपलब्ध करा सकें। 

ईंधन की बढ़ी कीमत के चलते एसोसिएशन ने दिए संकेत 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यदि स्कूल बस एसोसिएशन शुल्क में बढ़ोतरी करता है तो इसका बर अभिभावक स्कूल बस की फीस के रुप में अतिरिक्त 500 से 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हम शुल्क बढाने के पक्ष में नहीं बशर्ते सरकार हमारे अग्राह को स्वीकार कर ले। 
 

Created On :   21 May 2018 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story