- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- स्कूली बच्चे को बस ने कुचला,...
स्कूली बच्चे को बस ने कुचला, गुस्साई भीड़ ने फूंकी दो बस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरूड़ में सोमवार सुबह साड़े दस बजे रापनि की तेज रफ्तार बस ने स्कूली बच्चे को कुचल दिया। हादसे में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र ताबीज राजा फिरोज खां पठान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दो बसों को जला दिया। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के कांच भी फोड़ दिए। हादसे के बाद तनाव का माहौल देखना को मिला।
बस की चपेट में आए स्कूल छात्र की मौके पर ही मौत
बाताया जा रहा है कि वरूड़ डिपो की बस नंबर (एमएच 40/एन 8490) अमरावती से वरूड़ लौट रही थी। इस दौरान विश्रामगृह के पास बस की चपेट में ताबीज राजा फिरोज खां पठान नामक छात्र आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने बस नंबर (एमएच 40/एन 8490) और (एमएच 40/एन 8452) को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद तनाव का माहौल देखने को मिला। यहां के तनाव की स्थिति को भांपते हुए वरूड़, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट, बेनोड़ा और दंगा नियंत्रक टीम मौके पर पहुंच गई।
भीड़ ने फायर बिग्रेड पर किया पथराव
उधर बसों में लगी आग को बुझाने के लिए शेंदुरजनाघाट, वरूड़ और मोर्शी फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया। लेकिन भीड़ ने फायर बिग्रेड पर पथराव कर उसके सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद से तनाव की स्तिथि बनी है। हालांकि पुलिस ने हालात काबू में कर रखा है।
मोर्शी स्टॉप पर ही बसों को रोका
यह भी बताया जा रहा है कि जब शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी, उस समय वरूड़ की दिशा में आनेवाले बसों को मोर्शी बस स्टॉप पर ही रोक दिया गया था। जिससे और बसों में तोड़फोड़ होने से बच गई। अंदेशा जताया जा रहा था कि यदि उस रूट पर बसों का आवागमन जारी रहता तो और नुक्सान हो सकता था।
Created On :   12 Feb 2018 6:52 PM IST