स्कूल-कॉलेज में तंबाखू-गुटखा के खिलाफ  चलेगा अभियान, टोलफ्री नंबर होगा शुरु

School-college will run against tobacco-gutka campaign on feb 6th
स्कूल-कॉलेज में तंबाखू-गुटखा के खिलाफ  चलेगा अभियान, टोलफ्री नंबर होगा शुरु
स्कूल-कॉलेज में तंबाखू-गुटखा के खिलाफ  चलेगा अभियान, टोलफ्री नंबर होगा शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों को तंबाखूजन्य पदार्थो और गुटखा से मुक्त करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आगामी 6 फरवरी से राज्यभर में यह विशेष मुहिम चलाई जाएगी। राज्य सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस समेत सभी प्रशासकीय विभाग इस काम में मदद करेंगे। 

तंबाखू-गुटखा के खिलाफ के खिलाफ चलेगा अभियान

प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने यह निर्देश दिए हैं। गृह राज्यमंत्री ने स्कूल और महाविद्यालयों के आसपास तंबाखूजन्य पदार्थ बेचने वालों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर शुरू करने का निर्देश दिया। बुधवार को मंत्रालय में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 (कोटपा) को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए समीक्षा बैठक हुई।

6 फरवरी से शुरु होगी मुहिम 

पाटील ने कहा कि कोटपा के अनुसार स्कूल और महाविद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में तंबाखू व उससे निर्मित पदार्थों को बेचने पर पाबंदी है। इसको प्रभावी रूप से राज्य के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा। राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर पर पुलिस, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय स्वराज संस्थाएं मिलकर कार्य करेंगी। इसके अलावा निजी संगठन भी इस काम में मदद करेंगे।

शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर शुरु करने का निर्देश 

पाटील ने कहा कि धुम्रपान और गुटखा, तंबाखू का सेवन करने वालों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय है। पाटील ने कहा कि शहरी इलाकों में पुलिस सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालना काट कर दंड वसूलती है। पुलिस इस काम में गति लाए।

दुकानदारों का लाइसेंस हों रद्द

गैर कानूनी रूप से तंबाखूजन्य पदार्थों को बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी महानगरपालिका, नगरपरिषद और नगर पंचायतों को देना चाहिए। साथ ही अधिनियम के अनुसार ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने चाहिए। 

 

Created On :   24 Jan 2018 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story