स्कूली शिक्षामंत्री ने किया ऐलान - महाराष्ट्र में रद्द हुई 12वीं की परीक्षा

School Education Minister announced - 12th examination canceled in Maharashtra
स्कूली शिक्षामंत्री ने किया ऐलान - महाराष्ट्र में रद्द हुई 12वीं की परीक्षा
स्कूली शिक्षामंत्री ने किया ऐलान - महाराष्ट्र में रद्द हुई 12वीं की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार राज्य सरकार ने महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया है। गुरुवार को राज्य के मदद व पुनवर्सन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का एलान किया। इसके बाद स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने भी 12वी की परीक्षा रद्द किए जाने की पुष्टि कर दी। वडेट्टीवार ने बताया कि राज्य राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है। वडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही परीक्षा रद्द करने के पक्ष में थे पर कुछ लोगों परीक्षा रद्द करने के विरोध में थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। इसके बाद अब राज्य सरकार ने भी परीक्षा रद्द कर दिया है। स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड ने कहा कि हमनें पहले ही केंद्र सरकार ने इस बारे में फैसला लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हमनें केंद्र से यह भी मांग की थी कि छात्रों की मार्किंग के लिए एक समान नीति तैयार की जाए। गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। गौरतलब है कि इसके पहले केंद्र सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था। उसके बाद ही महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द होना तय हो गया था।  

Created On :   3 Jun 2021 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story