सड़क पर चल रही क्लास, किराए के लिए स्कूल को जड़ा ताला

school locked for not paying rent classes running on the road
सड़क पर चल रही क्लास, किराए के लिए स्कूल को जड़ा ताला
सड़क पर चल रही क्लास, किराए के लिए स्कूल को जड़ा ताला

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। किराए के लिए  स्कूल को ताला जड़ देने से क्लास सड़क पर लगाने की नौबत आन पड़ी हैै । किराया के मकान में शुरू स्कूल का पिछले अनेक माह से किराया न मिलने के कारण मंगलवार को घर मालिक ने स्कूल को ही ताला जड़ दिया। फलस्वरूप  स्कूल के छात्रों को बीच सड़क पर बैठकर शिक्षा लेने की नौबत आन पड़ी। यह मामला देसाईगंज शहर के  माता वार्ड स्थित मानवता प्राथमिक स्कूल का होकर इस मामले से अभिभावकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है। 
गौरतलब है कि, एक निजी  संस्था द्वारा देसाईगंज शहर के शिवाजी वार्ड व माता वार्ड में दो मानवता प्राथमिक स्कूल चलाई जा रही है। शिवाजी वार्ड स्थित स्कूल की स्वतंत्र इमारत है। मात्र माता वार्ड स्थित मानवता स्कूल बाबा उपरीकर नामक व्यक्ति के घर में किराए से शुरू है। बताया जा रहा है कि, स्कूल के शिक्षक प्रतिमाह किराए की राशि जमा कर प्रधानाचार्य के माध्यम से घर मालिक उपरीकर को देते है। मात्र पिछले कुछ माह से स्कूल कर्मचारियों ने किराये की राशि देना बंद कर दिया। वहीं प्रधानाचार्य ने भी अपने जेब से किराए का हिस्सा देना बंद करने के कारण काफी माह का किराया स्कूल पर बकाया था। संबंधित घर मालिक द्वारा अनेक बार सूचना दी गई। बावजूद इसके नियमित किराया न मिलने के कारण  घर मालिक ने मंगलवार को स्कूल को ही ताला जड़ दिया। जिसके कारण छात्रों को बीच सड़क पर बैठने की नौबत आन पड़ी। इस मामले संदर्भ में स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि, स्कूल के प्रधानाचार्य की मनमानी करने के कारण कर्मचारियों ने किराये का हिस्सा देना बंद किया। इस मामले के लिए प्रधानाचार्य ही जिम्मेदार होने बात शिक्षकों ने कही। मात्र दूसरी ओर छात्रों को सड़क पर बैठने की नौबत  आने से अभिभावकों ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है। 
बच्चों की जिम्मेदारी हमारी नहीं 
बच्चों की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। अभिभावक अपने बच्चों को घर ले जा सकते है। और स्कूल कब शुरू होगी, यह बता नहीं सकते। 
- डोंगरे प्रधानाचार्य, मानवता स्कूल देसाईगंज

Created On :   17 Jan 2018 4:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story