स्कूल में सिखाए "गुड टच और बैड टच" से बच्चियों को पता चला कि उनके साथ हो रहा था गलत काम

स्कूल में सिखाए गुड टच और बैड टच से बच्चियों को पता चला कि उनके साथ हो रहा था गलत काम
स्कूल में सिखाए "गुड टच और बैड टच" से बच्चियों को पता चला कि उनके साथ हो रहा था गलत काम
स्कूल में सिखाए "गुड टच और बैड टच" से बच्चियों को पता चला कि उनके साथ हो रहा था गलत काम

डिजिटल डेस्क, पुणे। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आसिफा के साथ बर्बरता और उन्नाव में रेप की आग बुझी नहीं कि पिंपरी गांव में दो नाबालिग लड़कियों से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। आरोप दो नाबालिग लड़काें पर लगा है। जिसके तहत वो पांच और छह साल की दो सगी बहनों के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। खास बात है कि स्कूल में सिखाए "गुड टच और बैड टच" से बच्चियों को उनके साथ गलत हरकतें होने की पता चला। पुलिस ने बताया कि बच्चियों की मां ने 14 और 16 साल के दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

पुलिस ने लड़कों को हिरासत में नहीं लिया 
शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें एक स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल में सामाजिक संस्था ने गुड टच और बैड टच की जानकारी दी थी। उस समय बच्चियों को पता चला कि पिछले चार महिनों से उनके इलाके में रहनेवाले दो लड़के उनके साथ गंदी हरकतें कर रहे थे। इसके बारे में बहनों ने स्कूल की शिक्षिका को बताया। उन्हाेंने तत्काल उनकी मां को बुलाकर जानकारी दी और कहा कि दोनों को भरोसे में लेकर इसके बारे में पूछें। घर जाने के बाद लड़कियों की मां ने उनसे पूछा। तब जाकर उन्होंने सारी बात सामने आई। फिर उनकी मां ने पुलिस थाने जाकर दोनों लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि अभी तक पुलिस ने लड़कों को हिरासत में नहीं लिया है। 

 

Created On :   20 April 2018 6:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story