चालक की लापरवाही से तालाब में गिरी स्कूल वैन, 4 बच्चे थे सवार

School van fell into a pond due to the driver negligence
चालक की लापरवाही से तालाब में गिरी स्कूल वैन, 4 बच्चे थे सवार
चालक की लापरवाही से तालाब में गिरी स्कूल वैन, 4 बच्चे थे सवार

डिजिटल डेस्क शहडोल। चालक की लापरवाही ने स्कूली बच्चों की जान सांसत में डाल दिया। घर लौटते समय स्कूल वैन अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। वैन में उस वक्त चार बच्चे ही बैठे थे। दैवयोग से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। वह तो अच्छा था कि बाकी बच्चों को घर छोड़ा  जा चुका था। यदि और बच्चे होते हो बड़ी घटना हो सकती थी।
यह घटना शहडोल जिले के बुढ़ार नगर में हुई। बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे वैन क्रमांक एमपी 18 वीएन 1847 निजी स्कूल के बच्चों को घर छोडऩे जा रहा थी। तभी अहूजा पटोल पंप के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन की रफ्तार इतनी थी कि कई गुलाटी खाते हुए तालाब के किनारे तक जा पहुंची। वैन में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। वैन जहां पलटकर रुकी वहां तालाब के हिस्से में पानी भरा हुआ था। वाहन के एक ओर का हिस्सा पानी में डूबा हुआ था। यदि पूरी वैन पानी में चली जाती तो हादसे का रूप बड़ा हो सकता था। हादसा होते देख वहां  मौजूद लोग बचाव के लिए दौड़े। लेकिन चालक निकलकर बच्चो को बचाने की  बजाय भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन से बच्चों को निकाला। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
इंदौर हादसे से नहीं लिया सबक
प्रदेश के इंदौर शहर में हुए हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। आरटीओ और यातायात पुलिस स्कूली वाहनों की जांच में औपचारिकता ही निभा रहा है। जिले में बसों से ज्यादा स्कूली बच्चों को ढोने में वैन आदि छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया  जा रहा  है। लेकिन इनकी  जांच पड़ताल के लिए कोई  प्रयास नहीं हो रहे हैं। आरटीओ केवल बड़े वाहनों की जांच में समय  जाया कर रहा है। वैन जैसे वाहनों के चालक अक्सर शराब के नशे में होते हैं। जिनकी पड़ताल  कर उनके लायसेंस निरस्त करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधकों द्वारा भी  इस बात की जानकारी नहीं ली जाती कि वैन चालक किस हालत में चालन करते हैं।

 

Created On :   18 Jan 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story