- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्कूलों में 1 मई से 13 जून तक गर्मी...
स्कूलों में 1 मई से 13 जून तक गर्मी की छुट्टी, 28 जून को खुलेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को 1 मई से 13 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। राज्य में नए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए 14 जून से स्कूल शुरू होंगे। जबकि गर्मी की छुट्टी के बाद विदर्भ अंचल के स्कूल 28 जून से खुलेंगे। राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशक द. गो. जगताप ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार स्कूलों को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि माध्यमिक स्कूल संहिता के अनुसार शैक्षणिक वर्ष में सभी प्रकार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 76 से अधिक दिन छुट्टी न हो। राज्य में कोरोना महामारी के कारण राज्य के सभी मनपा, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक और माध्यमिक कनिष्ठ महाविद्यालय बंद हैं। साल 2021-22 के शैक्षणिक वर्ष में स्कूल शुरू करने के संबंध में कोरोना महामारी की तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे। इससे पहले भाजपा शिक्षक आघाड़ी समेत कई शिक्षक संगठनों ने स्कूलों को छुट्टी देने की मांग राज्य सरकार से की थी। भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को पत्र लिखा था।
Created On :   30 April 2021 8:50 PM IST