स्कूलों को स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म दिखाने का आदेश जारी किया

Schools issued orders to show film based on Swachh Bharat Mission
स्कूलों को स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म दिखाने का आदेश जारी किया
महाराष्ट्र सरकार स्कूलों को स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म दिखाने का आदेश जारी किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्र की मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित फिल्म अब राज्य के स्कूलों में छात्रों को दिखाई जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के प्रयास के तहत स्कूलों से कहा है कि वे केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म ‘‘लेट्स चेंज’’ का प्रदर्शन करे। महाराष्ट्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 और 2024-25 में मराठी में ‘‘लेट्स चेंज’’ फिल्म दिखाने की अनुमति दी गई है। आदेश में कहा गया कि यह फिल्म केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है, इसलिए छात्रों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।  
 

Created On :   11 April 2023 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story