- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदर्भ के स्कूलों में 27 जून से...
विदर्भ के स्कूलों में 27 जून से शुरु होगी पढ़ाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में नए शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की शुरुआत 13 जून से होगी। जबकि विद्यार्थियों को स्कूल में प्रत्यक्ष रूप से 15 जून से आना होगा। राज्य के स्कूली शिक्षा आयुक्त सूरज मांढरे ने शिक्षा निदेशक, उपनिदेशक और शिक्षणाधिकारियों को 15 जून से विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाने के लिए निर्देश जारी करने को कहा है। जबकि विदर्भ में जून महीने का तापमान का विचार करते हुए नया शैक्षणिक वर्ष 23 जून से शुरू होगा। जबकि स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष रूप से 27 जून से बुलाना होगा। यानी विदर्भ के स्कूलों में 27 जून से पढ़ाई शुरू होगी। विदर्भ को छोड़कर शेष महाराष्ट्र के स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 13 और 14 जून को स्कूल में मौजूद रहकर स्वच्छता, स्कूल के सौंदर्यीकरण और कोरोना से बचाव के लिए उपाय योजना करनी होगी। जबकि विदर्भ के स्कूलों के शिक्षाकर्मियों को 24 और 25 जून को उपस्थित रहना पड़ेगा।
Created On :   9 Jun 2022 9:18 PM IST