- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नए साल के जश्न से पहले ड्रग तस्करों...
नए साल के जश्न से पहले ड्रग तस्करों पर शिकंजा, चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल के जश्न से पहले नशे की खेप पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। ठाणे पुलिस ने भी दो अलग-अलग मामलों में 19 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एक गुप्त सूचना के आधार पर भिवंडी इलाके में अपराध शाखा की टीम ने एक घर पर छापेमारी कर 75 किलो गांजा बरामद किया। मामले में कमल अंसारी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशे की खेप की कीमत 14 लाख 92 हजार रुपए है। तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ 1.37 लाख रुपए नकद भी लगे। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी ड्रग की सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा एक और मामले में ठाणे पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने 4 लाख 65 हजार रुपए की मेफेड्रान और केटामाइन बरामद करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुंब्रा के शिल डायघर इलाके से साजिद अली मनियार औक नियाज खान नाम के आरोपियों को दबोचा फिर उनकी निशानदेही पर शगुफ्ता अली नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 17 ग्राम मेफेड्रान और 170 ग्राम केटामाइन बरामद की गई। चारों आरोपी कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिए गए हैं।
पार्सल ड्रग्स मामले में एक को दबोचा
पार्सल के जरिए विदेश ड्रग्स भेजने के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात डोंगरी इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनसीवी ने कुछ दिन पहले अगल-अलग सामानों में ड्रग्स भरकर भेजे जाने का खुलासा करते हुए हुए13 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी। मामले में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था। शनिवार रात एनसीबी अधिकारियों ने डोंगरी इलाके में छापेमारी करते हुए एक और आरोपी को दबोच लिया है।
Created On :   19 Dec 2021 7:06 PM IST