- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50...
एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50 मीटर के दायरे प्रवेश किया प्रतिबंधित
By - Bhaskar Hindi |1 Aug 2022 12:51 PM IST
पवई एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50 मीटर के दायरे प्रवेश किया प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क, पवई । पवई से 10 किलोमीटर दूर कटनी मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल चांदा घाटी के सिल्वर फाल देखने के लिए पवई नगर सहित आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं जो झरने के पास जाकर फोटोग्राफी करते हैं सेल्फी लेते हैं, झरने के पास जाने का प्रयास करते हैं। जिसके कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसको देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी के सामने झरने के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र में जाना प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही वन विभाग को बांस एवं बल्लियों की बेरीकेटिंग कर दो कर्मियों की तैनाती के लिए आदेशित किया है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घट सके।
Created On :   1 Aug 2022 6:21 PM IST
Tags
Next Story