एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50 मीटर के दायरे प्रवेश किया प्रतिबंधित

SDM restricted entry within 50 meters of Chanda Silver Fall
एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50 मीटर के दायरे प्रवेश किया प्रतिबंधित
पवई एसडीएम ने चांदा सिल्वर फाल के 50 मीटर के दायरे प्रवेश किया प्रतिबंधित

डिजिटल डेस्क, पवई । पवई से 10 किलोमीटर दूर कटनी मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल चांदा घाटी के सिल्वर फाल देखने के लिए पवई नगर सहित आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं जो झरने के पास जाकर फोटोग्राफी करते हैं सेल्फी लेते हैं, झरने के पास जाने का प्रयास करते हैं। जिसके कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसको देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी के सामने झरने के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र में जाना प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही वन विभाग को बांस एवं बल्लियों की बेरीकेटिंग कर दो कर्मियों की तैनाती के लिए आदेशित किया है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घट सके।

Created On :   1 Aug 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story