मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करने वाले स्व सहायता समूह पर एसडीएम ने की कार्यवाही

SDM took action against self-help groups who were negligent in mid-day meal
मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करने वाले स्व सहायता समूह पर एसडीएम ने की कार्यवाही
पवई मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करने वाले स्व सहायता समूह पर एसडीएम ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पवई । शनिवार को तहसील कार्यालय पवई में अनुविभागीय अधिकारी कुशल सिंह गौतम की अध्यक्षता में दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मध्यान्ह  भोजन वितरण कार्य में लापरवाही व अनिमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्मी स्व सहायता समूह शासकीय प्राथमिक शाला झांझर, तेजस्वनी स्व सहायता समूह शासकीय बालक एवं कन्या शाला सुनवानी कला, शिवशंकर स्व सहायता समूह प्राथमिक शाला हटवारा पड़रिया कला, बिहारी जू स्व सहायता समूह प्राथमिक शाला मनौतीपुरा, अंजनी स्व सहायता समूह प्राथमिक व माध्यमिक शाला टांई एवं जय मां गायत्री स्व सहायता समूह माध्यमिक शाला सिमरिया को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह  भोजन वितरण से पृथक करने की कार्यवाही की है तथा शाला प्रबंधन समिति को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर बी.पी. तिवारी सीईओ जनपद पंचायत पवर्ई, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.एस. बुंदेला, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राम भुवन बागरी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डी.सी. अहिरवार मौजूद रहे। 

Created On :   25 July 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story