- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिलाड़ नदी में बहे युवक की तलाश...
बिलाड़ नदी में बहे युवक की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में विगत दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जिले भर के नदी नाले उफान पर हैं। बीते 21 अगस्त 2022 को शाम लगभग ०4 बजे धरमपुर थाना एवं ग्राम पंचायत नयागांव अंतर्गत ग्राम परनियापुरवा के पास बिलाड़ नदी में स्टॉप डेम पार करते समय बहे युवक मंगल सिंह लोध पिता स्वर्गीय भैयाराम लोध उम्र 35 वर्ष की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। अभी तक टीम के हाथ खाली हैं थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि नयागांव सरपंच कौशल किशोर की सूचना पर पुलिस टीम यहां पहुंची थी। जहां पता चला है कि बीते दिन जब बिलाड़ नदी उफान पर था तो युवक चौपड़ा घाट के स्टाफ डेम को पार कर रहा था लोगों के द्वारा उसे रोका गया पर वह नहीं माना और पानी के तेज बहाव को पार कर गया और दूसरी तरफ कपड़े उतार कर फिर वापस आया तभी पानी के तेज बहाव में बह गया लोगों द्वारा बचाने का काफी प्रयास किया गया पर कामयाब नहीं हुए। समाचार लिखे जाने तक नदी में बहे युवक की तलाश जारी है।
Created On :   23 Aug 2022 6:34 PM IST