- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Seats will be contested in Gondia, elections will be held as per schedule
गोंदिया : होगा मुकाबला, तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में जिप की 53 एवं उसके अंतर्गत आने वाली पंस की 106 सीटों के 21 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से ओबीसी प्रवर्ग की जिप सीटों में से 10 सीटें कम हुई है। वहीं पंस की 106 सीटों में से 20 सीटों के कम होने से अब जिप की 43 और पंस की 86 सीटों के लिए मतदान होगा। गोंदिया जिला परिषद एवं इसके अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समितियों के चुनाव की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई थी। नामाकंन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर थी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश पर स्थगिति दिए जाने के बाद जिले में यह चर्चा फैल गई थी कि, न्यायालय के आदेश से अब आम चुनाव रद्द हो गए हैं, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने 7 दिसंबर को एक परिपत्रक जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यह आदेश दिया है कि, इन चुनावों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सर्वसाधारण वर्ग की सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रखी जाए। जिसके बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि, ओबीसी के लिए आरक्षित जिप की 10 सीटों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव होगे। जिसके अनुसार 7 दिसंबर को जिप, पंस के नामांकन पत्रों की जांच का काम गोंदिया सहित अन्य तहसील मुख्यालयों में भी निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में किया गया। समाचार लिखे जाने तक यह प्रक्रिया जारी थी। राज्य चुनाव आयोग की ओर से 7 दिसंबर को इस संदर्भ में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रिक्त स्थानों के चुनाव अथवा उपचुनाव की प्रक्रिया जिस स्तर पर पहुंची है, उसी स्तर पर स्थगित की जा रही है। जिसके अनुसार संबंधितों को कार्रवाई कर उसका अहवाल तत्काल राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत करना है। ओबीसी वर्ग के स्थानों के स्थगित चुनाव के विषय में सर्वोच्च न्यायालय के अगले आदेश के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के विषय में सूचना दी जाएगी। उक्त आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अविनाश सनस के हस्ताक्षर हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
भंडारा: गांववालों में दहशत - छत्तीसगढ़ के हाथियों के झुंड गोंदिया और भंडारा में भी आने की आशंका
रेलवे: नागपुर-गोंदिया रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग
खेल: राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए गोंदिया की टीम पालघर हुई रवाना
21 दिसंबर: भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव
मिशन कवच कुंडल का असर: शत-प्रतिशत टीकाकरण मुहिम में गोंदिया के 154 गांवों ने मारी बाजी