- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Seats will increase for undergraduate courses in Nagpur University
दैनिक भास्कर हिंदी: जल्दी ही नागपुर यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की सीटें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्न कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें बढ़ने वाली हैं। अपने यहां 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए 92 कॉलेजों ने नागपुर विवि को प्रस्ताव भेजे हैं। विवि एक या दो दिन में इसकी मंजूरी देने वाला है। उल्लेखनीय है कि नागपुर व आस-पास के कॉलेजों में बीएससी और बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रमों में सीटें फुल हैं। विवि द्वारा बीते दिनों अनेक कॉलेजों में नियमित शिक्षक नहीं होने से प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिए गए थे, जिससे प्रवेश दे रहे कॉलेजों में विद्यार्थियों की बड़ी वेटिंग लिस्ट है। पिछले कुछ वर्ष की ही तरह तकनीकी पाठ्यक्रमों को छोड़ विद्यार्थियों का रुझान बीएससी और बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रमों की ओर है। नागपुर के अधिकांश प्रसिद्ध कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों की सीटें लगभग फुल हैं। ऐसे में नागपुर विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों की प्रवेश क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मंगाए थे। विवि को 92 कॉलेजों के प्रस्ताव मिले हैं। पिछले वर्ष 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए नागपुर विवि को कुल 103 कॉलेजों ने प्रस्ताव भेजे थे। विवि ने इनकी 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने को मान्यता दी थी।
एक साथ दो विश्वविद्यालयों से शिक्षा
इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जल्द ही नेशनल एकेडमिक क्रेडिट बैंक योजना लाने जा रहा है। इस योजना के तहत विद्यार्थी को दो विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा। उदहरण के लिए नागपुर विवि के किसी विद्यार्थी को अमरावती विवि या पुणे विवि या दिल्ली विवि का कोई कोर्स करना हो तो वह कर सकता है। वह अधिकतम 30 प्रतिशत क्रेडिट स्कोर अमरावती विवि से ले सकेगा। इसका प्राथमिक रिपोर्ट हमें दो सप्ताह में मिलने वाला है। संभवत: अगले शैक्षणिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा। यूजीसी उपाध्यक्ष प्रो.भूषण पटवर्धन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उच्च शिक्षा से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की। कहा, चूंकि देश में गुणवत्तापूर्ण रिसर्च को खासा बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐेसे में देश में रिसर्च प्रणाली में सुधारों की जरुरत है। हमने तय किया है कि गहन प्रभाव रखने वाली कोई भी रिसर्च फंड की कमी का शिकार नहीं होनी चाहिए। ऐसे मंे हमने मेजर-माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट को बदल कर "स्कीम फॉर ट्रांस-डिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इंडियाज डेवलपिंग इकोनॉमी' (स्ट्राइड) प्रोग्राम लाया है। इस प्रोग्राम के तहत शोधार्थी सिर्फ किसी एक डिसिप्लिन में बंध कर नहीं रहेंगे, बल्कि शोध के लिए जरूरी हो तो दूसरी मल्टी और इंडर डिसिप्लिनरी रिसर्च भी कर सकते हैं। तीन हिस्से के इस प्रोग्राम में पहले हिस्से में स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं का समाधान देने वाली रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विवि की प्रत्येक डिसिप्लिन को 1 करोड़ रुपए तक का फंड दिया जाएगा। दूसरे हिस्से में भारतीय नागरिकों के हितों और अर्थव्यवस्था के लिए कारगर रिसर्च पर केंद्रित रिसर्च, जिसमें यूनिवर्सिटी, सरकार, स्वयंसेवी संस्थाएं और इंडस्ट्री एक साथ जुड़ेगी, के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की फंडिंग दी जाएगी। इसी तरह तीसरे हिस्से में ह्यूमेनिटिज के तहत ‘हाई-इंपैक्ट’ रिसर्च को भी बढ़ावा दिया जाएगा। फिलॉसफी, हिस्ट्री, सायकोलॉजी, लिब्रल आर्ट्स जैसे विषयों पर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा संस्थान को 1 करोड़ और मल्टी इंस्टीट्यूशनल नेटवर्क को 5 करोड़ तक का फंड दिया जाएगा।
सेमिस्टर में बदलाव नहीं
सेमिस्टर सिस्टम में उलझे विद्यार्थियों को लेक्चर के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वक्त नहीं मिल पाता। बार बार इसमें बदलाव की मांग उठती है। इस पर प्रो.उपाध्याय ने साफ किया कि फिलहाल यूजीसी सेमिस्टर प्रणाली मंे किसी प्रकार के बदलाव के मूड में नहीं है। उलट उन्होंने सेमिस्टर प्रणाली को उपयोगी बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों का वन-टाइम मूल्यांकन की जगह नियमित रूप से हर थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद मूल्यांकन जरूरी है।
रिक्त पद बड़ी समस्या
यूजीसी ने एक प्लान तैयार किया है कि हर साल जनवरी में ही विश्वविद्यालय अपने यहां के रिक्त शिक्षक पदों की जानकारी वेबसाइट पर डाल देंगे। इसके बाद पदभर्ती के टाइमटेबल का भी उन्हें पालन करना होगा। हमारा तो नियम है कि राज्य विश्वविद्यालयों में एक तय सीमा तक पद न भरे हों, तो हम रूसा के तहत अनुदान ही जारी नहीं करते। लेकिन इसे हम सख्ती से पालन नहीं करते, ताकि रिसर्च न रुके। लेकिन सरकारों को पदभर्ती को प्राथमिकता देनी ही होगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी में शुरू होगा "बीएससी इन फायनांस' पाठ्यक्रम
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा एक ही दिन और समय पर 2 पेपर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी जनसंवाद विभाग : डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे प्रश्न-पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित करेगा नागपुर यूनिवर्सिटी
दैनिक भास्कर हिंदी: कुलगुरु डॉ. काणे के अजीबो-गरीब बोल- नागपुर यूनिवर्सिटी बना एकेडमिक आतंकवाद का अड्डा