मनी लांडरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी : टॉप्स ग्रुप के पूर्व एमडी पर शिकंजा

Second arrest in money laundering case: screws on former MD of Topps Group
मनी लांडरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी : टॉप्स ग्रुप के पूर्व एमडी पर शिकंजा
मनी लांडरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी : टॉप्स ग्रुप के पूर्व एमडी पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टॉप्स ग्रुप के पूर्व प्रबंध निदेशक एम शशिधरन को मनी लांडरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 175 करोड़ के मनी लांडरिंग के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। मामले में जांच एजेंसी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को भी समन भेजकर गुरूवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। शशिधरन को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद जांच में सहयोग न करने का हवाला देते हुए ईडी ने शशिधरन को देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि शशिधरन के ऑफिस से ही मामले में पहले गिरफ्तार अमित चंदोले से संपर्क कर हर महीने घूस की रकम सरनाईक तक पहुंचाई जाती है और उसे इस पूरे गोरखधंधे की जानकारी थी। ईडी सूत्रों का यह भी दावा है कि मामला दर्ज होने के बाद टॉप्स ग्रुप के मालिक राहुल नंदा की बेटी राशि नंदा मामले में गिरफ्तार शशिधरन और दूसरे कर्मचारियों को सबूत और कंप्यूटर से डाटा नष्ट करनेे की हिदायत दे रही थी। इसके अलावा शशिधरन ने ही हाल ही में कंपनी के पूर्व निदेशक रमेश अय्यर के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी के मामले में अय्यर अहम गवाह हैं। जांच एजेंसी के सामने अय्यर ने इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह  सरनाईक ने टॉप्स  ग्रुप ने एमएमआरडीए को चूना लगाया। आरोप है कि सरनाईक के मदद से 2014 में टॉप्स ग्रुप ने सुरक्षा का ठेका हासिल किया। इसके बाद सिर्फ 70 फीसदी सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति की गई जबकि एमएमआरडीए को 100 फीसदी  नियुक्तियों के बिल दिए गए। इस धोखाधड़ी के जरिए हासिल हुए पैसे घूस के रूप में चंदोले के जरिए सरनाईक तक पहुंचाई गई।
 

Created On :   8 Dec 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story