- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Security guard was caught red-handed by a private hospital, ambulance driver was taking the patient from medical
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल से मरीज को ले जा रहा था निजी अस्पताल , एंबुलेंस चालक को सुरक्षा रक्षक ने रंगे हाथ दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेडिकल अस्पताल के सुरक्षा रक्षक ने निजी एम्बुलेंस चालक को धर दबोचा। यह मेडिकल अस्पताल से गुमराह कर मरीज को निजी अस्पताल लेकर जाने का प्रयास कर रहा था। निजी अस्पताल द्वारा दिए जा रहे कमिशन के चक्कर में यह खेल जारी होने की चर्चा जोरों पर है। घटना के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया था। इस बीच एम्बुलेंस चालक को अजनी पुलिस के सुपुर्द किया गया है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। चालक अब्दुल शरीफ नासिर (40) नया बाबुलखेड़ा निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे के दौरान बाहर गांव से पहुंचे एक मरीज के रिश्तेदारों को अब्दुल शरीफ सरकारी अस्पताल होने से अच्छा उपचार नहीं होने का झांसा देकर निजी अस्पताल में लेकर चलने बरगला रहा था। यह बात वहां मौजूद सुरक्षा रक्षकों ने सुनते ही अब्दुल को पकड़कर मेडिकल अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में ले गए। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी अब्दुल कई बार मरीजों के रिश्तेदारों को गुमराह करते पकड़ाया है।
निजी अस्पतालों से मिलने वाले कमिशन के चक्कर में कई निजी एम्बुलेंस चालक इस गोरखधंधे में लिप्त है। मेडिकल अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में निजी एम्बुलेंस चालकों का जमावड़ा लगा रहता है। इसमें कुछ लोग निजी अस्पतालों के लिए दलाली का काम करते है। इससे उन्हें दोगुनी कमाई होती है। एम्बुलेंस के किराए के साथ निजी अस्पतालों से मोटा कमिशन भी िमलता है। पूछताछ के बाद अब्दुल को अजनी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले के गंभीर होने के बावजूद अजनी थाने के निरीक्षक प्रकरण को लेकर लापरवाही बरतते रहे। उनकी नजर में यह मामूली प्रकरण है। देर रात तक प्रकरण दर्ज नहीं िकया गया है।
पुरानी रंजिश में इमामवाड़ा क्षेत्र में गुटीय संघर्ष की आशंका
पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के घर पर आरोपियों ने पथराव कर हमला बोल दिया। हमलावरों ने घर के दरवाजे के कांच फोड़ दिए, जिससे करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। इस हमले से परिसर के नागरिकों में काफी दहशत है। नागरिकों का कहना है िक, इस क्षेत्र में दो गुटों में कभी भी संघर्ष हो सकता है। अभी तक आरोपियों की धर-पकड़ नहीं हुई है। घटना इमामवाड़ा क्षेत्र में हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन नगर निवासी शैलेंद्र अशोक यादव (25) और उसके भाई धर्मेंद्र यादव से पुरानी रंजिश के चलते आरोपी पंकज खरकटे (25) ने सोमवार की शाम को अपने मित्र बाबू, विनोद, बोहिरिया उर्फ जंगली और लकवा, सिरसपेठ निवासी आैर अन्य 4-5 साथियों के साथ मिलकर बस्ती में उत्पात मचाया। आरोपियों के इस गिरोह ने शैलेंद्र यादव के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने शैलेंद्र के घर के दरवाजे को लगे कांच को भी तहस-नहस कर दिया। वे काफी देर तक बस्ती में हंगामा करते रहे। आरोपियों के फरार होने के बाद शैलेंद्र यादव ने इमामवाड़ा थाने में जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पंकज खरकटे और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतत: नागपुर यूनिवर्सिटी को स्थगित करनी पड़ी सीनेट सभा, फैसले का विरोध
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले में झटका, फिफ्टी पर ठहर गई भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: दिग्गजों की इन सीटों पर रहेगी नजरें, नागपुर जिले के अलावा सातारा लोकसभा उपचुनाव को लेकर उत्सुकता
दैनिक भास्कर हिंदी: सत्ता पर सट्टा : चुनाव परिणाम को लेकर बाजार गर्म, नागपुर जिले की कुछ सीटों को लेकर असमंजस