- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ‘चौंकीदार चोर है’ कहने पर राहुल के...
‘चौंकीदार चोर है’ कहने पर राहुल के खिलाफ थाने पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड, की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनावी भाषणों के दौरान राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर है’ कहकर तंज कसते हैं। लेकिन सुरक्षा रक्षकों का संगठन महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन इस बयान से नाराज है और उसने मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संघ ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘चौकीदार चोर है’ का बयान सारे सुरक्षा रक्षकों के लिए अपमानजनक है।
सुरक्षा रक्षक संगठन पहुंचा पुलिस स्टेशन
अपनी शिकायत में यूनियन ने कहा है कि एमएमआरडीए ग्राउंड पर एक मार्च को हुई रैली में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा था। युनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे के मुताबिक यह बयान सुरक्षारक्षकों के लिए अपमानजनक है इसलिए राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस तरह के नारों पर रोक लग सके। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने खुद को चौंकीदार बताया था। इसी को आधार बनाते हुए राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार कह रहे हैं कि ‘चौकीदार चोर है।’ राहुल गांधी का आरोप है कि इस सौदे में प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया। हालांकि भाजपा इन आरोपों से इनकार करती रही है।
Created On :   12 March 2019 6:52 PM IST