आदिवासी विद्यार्थियों के हाथ स्मार्ट फोन देख परिजन के चेहरे खिले

Seeing smart phone in the hands of tribal students, Came smile on face of Parents
आदिवासी विद्यार्थियों के हाथ स्मार्ट फोन देख परिजन के चेहरे खिले
आदिवासी विद्यार्थियों के हाथ स्मार्ट फोन देख परिजन के चेहरे खिले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल नहीं होने के कारण लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकने वाले आरे कॉलोनी, खंभा पाड़ा के 25 आदिवासी विद्यार्थियों को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा ने स्मार्ट फोन वितरित किया। रविवार को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने आदिवासी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। इससे अब विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में मदद मिल सकेगी। पाण्डेय ने कहा कि आदिवासी बच्चे स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। हमने 25 आदिवासी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया। इससे उनके माता-पिता के चेहरे पर छाई मुस्कान ने हमें बहुत कुछ दे दिया। पाण्डेय ने कहा कि कोरोनाकाल में स्कूल बंद हैं। स्कूलों के विद्यार्थियों के पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गई है।

25 आदिवासी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया स्मार्ट फोन

कोरोना संकट में कई लोगों की नौकरी छूट गई है। काफी अल्प आय में घर चलाना मुश्किल है, ऐसी स्थिति में गरीब अभिभावकों को विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन खरीद कर देना संभव नहीं है ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा कोरोना संकट में गरीब और जरूरतमंदों को हर संभव मदद की कोशिश करेगा। 
 

Created On :   30 Aug 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story