- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क पर घिसटकर जा रहे दिव्यांग को...
सड़क पर घिसटकर जा रहे दिव्यांग को देखकर रूके कलेक्टर, पहुंचाई मदद

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के प्रशासनिक मुखिया की संवेदनशीलता बीते दिनों उस समय सामनें आई जब कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पन्ना से देवेन्द्रनगर अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत जा रहे थे, उसी समय ककरहटी निवासी दिव्यांग आनंद पाल जो की सड़क से घिसटते हुये राजा दहार की ओर जा रहा था। एक दिव्यांग को इस तरह से देखने के बाद कलेक्टर द्वारा तत्काल ही अपना वाहन रोक दिया तथा दिव्यांग आनंद से बात की गई तो उसने बताया कि उसे ट्राई साइकिल मिली थी जो की टूट गई है जिसके चलते उसे इस तरह से राजा दहार जाना पड़ रहा है। कलेक्टर द्वारा दिव्यांग की स्थिति को देखकर तत्काल ही 500 रूपये की आर्थिक मदद अपनी ओर से की गई साथ ही साथ रास्ते से गुजर रहे एक मोटरसवार को रोककर उसे गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिये कहा गया। कलेक्टर के कहने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा सुरक्षित तरीके से दिव्यांग को राजादहार छोड़ दिया गया। इतना ही नही कलेक्टर द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिये मुख्यनगर पालिका अधिकारी ककरहटी को निर्देश दिये गये। कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद मुख्य नगर परिषद ककरहटी के अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांग का उसके घर पर पता लगाया गया, जहां पर पता लगा कि दिव्यांग आनंद पाल अभी भी राजादहार में है जिसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी कार से उसे राजादहार पहुंचकर ककरहटी लाये जहां पर दिव्यांग की भोजन व्यवस्था करने के बाद उसे तथा अन्य दो दिव्यांगों मोहम्मद इस्पाक एवं रोहित साहू को ट्राई साइकिल स्वीकृत की गई तथा पूरी जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिस पर ककरहटी पहुंचकर कलेक्टर द्वारा दिव्यांग आनंद पाल सहित अन्य दो हितग्राहियों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।
Created On :   30 Sept 2021 7:12 PM IST