पाकिस्तान से जुड़े नई मुंबई से 362 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी के तार

Seizure of drugs worth Rs 362 crore from Navi Mumbai linked to Pakistan
पाकिस्तान से जुड़े नई मुंबई से 362 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी के तार
एटीएस को सौंपी जांच पाकिस्तान से जुड़े नई मुंबई से 362 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी के तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई के पनवेल इलाके से पिछले महीने बरामद की गई 362 करोड़ रुपए की ड्रग्स के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद इसकी जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दी गई है। अब तक मामले की जांच कर रही नवी मुंबई की अपराध शाखा ने पाया कि एक कंटेनर से नशे की जो खेप बरामद हुई है उसे अफगानिस्तान से भेजा गया था। लेकिन इसे भेजने वाला सरगना पाकिस्तान में बैठा है। पंजाब पुलिस से मिली सूचना के आधार पर 14 जुलाई को नई मुंबई पुलिस ने एक गोदाम रखे कंटेनर से 72 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 362 करोड़ 59 लाख रुपए है। इस कंटेनर में मार्बल लदा था लेकिन सूचना के बाद जब अधिकारियों ने इसके लोहे के दरवाजे को काटा तो उसमें से ड्रग्स बरामद हुई। मामले में नई मुंबई पुलिस ने कंसाइनमेंट मंगाने वाले हरसिमरन सेठी नाम के एक आरोपी को दिल्ली से जबकि महेंद्र सिंग राठौड नाम के एक क्लियरिंग एजेंट को मुंद्रा से गिरफ्तार किया। मामले में पंजाब के तीन लोगों की तलाश की जा रही है।

सेठी का दावा है कि उसे ड्रग्स के बारे में जानकारी नहीं थी और किसी ने फर्जी तरीके से उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। वहीं अपराध शाखा ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि कंटेनर पर नशे की खेप अफगानिस्तान में लादी गई थी लेकिन जिसके इशारे पर कंटेनर नई मुंबई भेजा गया था वह पाकिस्तानी है। कंटेनर अफगानिस्तान से दुबई और फिर इसी साल दिसंबर में जेएनपीटी पहुंचा था। मामले के तार विदेश से जुड़ने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने इसकी जांच एटीएस को सौंपने के निर्देश दिए। नई मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक छानबीन से जुड़े दस्तावेज एटीएस को सौंप दिए गए हैं।   

Created On :   7 Aug 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story