राष्ट्रीय सेवा योजना के लिये छात्र-छात्राओं का चयन पांच सितम्बर को

Selection of students for National Service Scheme on September 5
राष्ट्रीय सेवा योजना के लिये छात्र-छात्राओं का चयन पांच सितम्बर को
पन्ना राष्ट्रीय सेवा योजना के लिये छात्र-छात्राओं का चयन पांच सितम्बर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाईयां संचालित है। जिनमें दो इकाईयां छात्रों के लिये तथा एक इकाई संचालित की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडक़र छात्र अपने व्यक्तित्व का विकास तथा सफल कैरियर का निर्माण करते है। महाविद्यालय की तीनों इकाईयों के लिये छात्र-छात्राओ का चयन दिनांक ०५ सितम्बर २०२२ को दोपहर १२ बजे से कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया जाना है। प्रथम इकाई में विज्ञान संकाय के छात्र,द्वितीय इकाई में कला वाणिज्य संकाय के छात्रों तथा तृतीय इकाई में छात्राओं का चयन किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना से जो छात्र जुडऩा चाहते है वे क्रमश: प्रथम इकाई के लिये कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, द्वितीय इकाई के लिये कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा तथा तृतीय महिला इकाई के लिये कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परवंदा से सम्पर्क कर चयन प्रक्रिया से शामिल हो सकते है। चयन संबधी कार्यवाही महाविद्यालय के मुख्य भवन स्थित खेल परिसर में आयोजित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्रायें अपनी प्रवेश रसीद लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित रहे।

Created On :   3 Sept 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story