- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 26 सीटें जीत नूटा ने शिक्षण मंच को...
26 सीटें जीत नूटा ने शिक्षण मंच को दी पटखनी

By - Bhaskar Hindi |23 Nov 2022 3:29 PM IST
सीनेट चुनाव 26 सीटें जीत नूटा ने शिक्षण मंच को दी पटखनी
डिजिटल डेस्क, अमरावती . संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के सीनेट चुनाव के नतीजे बुधवार 23 नवंबर को देर शाम तक घोषित किए गए। इस चुनाव में नागपुर युनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने मतदान से पहले ही 3 सीटंे निर्विरोध जीती थी और मतगणना के दौरान कुल 26 सीटंे जीत कर नूटा ने भाजपा समर्थित शिक्षण मंच को पटखनी दी। शिक्षण मंच को बुधवार दोपहर तक केवल चार सीटें मिली थीं। विशेष यह कि शिक्षण मंच के मुख्य नेता कहलानेवाले डॉ. प्रदीप खेडकर को नूटा के डॉ. सुभाष गावंडे ने लगभग 800 वोटों के अंतर से पराजित किया। खेडकर को 1087 वोट मिले। वहीं व्यवस्थापन परिषद शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख चुनाव जीत गए।
Created On :   23 Nov 2022 8:58 PM IST
Next Story