- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम...
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यपाल से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से रविवार को राजभवन में मुलाकात की। राजभवन ने स्वामी की राज्यपाल के साथ हुई बैठक को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। दूसरी ओर स्वामी के सहयोगी वकीलों की एक टीम ने सोलापुर में प्रस्तावित पंढरपुर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के प्रभावितों से मुलाकात की है। इसको देखते हुए माना जा रहा है कि स्वामी ने राज्यपाल से पंढरपुर मंदिर कॉरिडोर (गलियारा) परियोजना को लेकर चर्चा की है। स्वामी 24 दिसंबर को पंढरपुर के दौरे पर भी जाने वाले हैं। उससे पहले उनकी राज्यपाल से हुई मुलाकात को अहम माना जा रहा है। वहीं पंढरपुर में वकीलों की टीम ने प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना प्रभावित व्यापारियों और दुकानदारों से चर्चा की। वकीलों की यह टीम स्वामी को पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना की स्थिति से अवगत कराएगी। इसके बाद स्वामी पंढरपुर दौरे के समय कॉरिडोर परियोजना को लेकर अदालत में जनहित याचिका दाखिल करने के बारे में फैसला ले सकते हैं। प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार ने काशी विश्वनाथ परियोजना के तर्ज पर पंढरपुर मंदिर कॉरिडोर विकसित करने की घोषणा की है। इसके बाद से पंढरपुर में मंदिर के आसपास के परियोजना प्रभावित व्यापारी, दुकानदार और स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे हैं। जिस पर बीते सप्ताह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि किसी को बर्बाद करके पंढरपुर कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा। राज्य सरकार आम सहमति से कॉरिडोर स्थापित करने के बारे में फैसला करेगी।
Created On :   18 Dec 2022 9:46 PM IST