- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कम अहमियत वाली जगहों पर तबादले से...
कम अहमियत वाली जगहों पर तबादले से नाराज वरिष्ठ IPS अधिकारी पांडे ने CM को लिखा पत्र, परमबीर भी नाखुश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे लगातार कम अहमियत की जगहों पर तबादले से नाराज होकर छुट्टी पर चले गए हैं। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडे का बुधवार को होमगार्ड के डीजी पद से तबादला कर महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल का डीजी बना दिया गया है। इससे नाराज पांडे ने उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि अन्याय के चलते पुलिस बल में उनका करियर प्रभावित हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि मैं इस बात से दुखी हूं कि अज्ञात वजहों से राज्य के पुलिस अधिकारी के तौर पर मेरे करियर में अवरोध पैदा किए गए है। मैं पिछले कई सालों से यह अन्याय सहन कर रहा हूं। लेकिन आपके हालिया और पिछले कुछ महीनों में दिए गए आदेशों के बाद मैं यह बात इस उम्मीद के साथ रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं कि कुछ सुधार की गुंजाइश अब भी बची हुई है। आगे पांडे ने लिखा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रमुख बनाने की परंपरा रही है लेकिन मौजूदा सरकार ने उनसे जूनियर अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी।
इसी तरह मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाता है लेकिन आपने मुझे नजरअंदाज कर मुझसे कनिष्ठ अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी। सुबोध जायसवाल के जाने के बाद खाली हुई राज्य के पुलिस महानिदेशक की कुर्सी के लिए भी मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया यहां भी मेरे जूनियर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। ताजा मामले के बाद खाली हुई डीजीपी की कुर्सी के समय भी मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया। पांडे ने प्रकाश सिंह मामले में सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हवाला देकर इसे गलत बताया है। चिठ्ठी ने पांडे ने यह भी लिखा है कि आईपीएस देवेन भारती के खिलाफ मुश्किलों के बावजूद उनके द्वारा की गई जांच की किस तरह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तारीफ की थी। दूसरे मामलों का भी हवाला देते हुए पांडे ने अपने काम गिनाए हैं और उम्मीद जताई है कि उन्हें वरिष्ठतम अधिकारी के तौर पर सही जगह नियुक्ति मिलेगी।
परमबीर सिंह भी नाराज
मुंबई पुलिस आयुक्त की कुर्सी से हटाए गए परमबीर सिंह भी नाराज हैं। उन्होंने डीजी होमगार्ड का पद दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक नहीं संभाला था। बताया जा रहा है कि नाराज सिंह भी छुट्टी पर जा सकते हैं। आम तौर पर नए पुलिस आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपने की औपचारिकता भी सिंह ने पूरी नहीं की थी और बुधवार को तबादले का आदेश जारी होते ही मुंबई पुलिस मुख्यालय से निकल गए थे।
रजनीश सेठ ने संभाला प्रभार
रजनीश सेठ ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार स्वीकार कर लिया है। सेठ फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक हैं। एंटीलिया विस्फोटक मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर राज्य के पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हेमंत नागराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त कर दिया है। नागराले ने बुधवार शाम को ही पदभार संभाल लिया था। जबकि 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सेठ ने गुरूवार को अतिरिक्त पदभार संभाला।
Created On :   18 March 2021 8:07 PM IST