बिल्डर पर जानलेवा हमला मामले में छोटा राजन को 10 साल की सजा

Sentenced 10 years to Chhota Rajan in the murderous attack on builder
बिल्डर पर जानलेवा हमला मामले में छोटा राजन को 10 साल की सजा
बिल्डर पर जानलेवा हमला मामले में छोटा राजन को 10 साल की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने एक बिल्डर की हत्या के  प्रयास के मामले में माफिया सरगना छोटा राजन सहित उसके 6 साथियों को दस साल के कारावास की सजा सुनाई है।  साल 2013 से जुड़े इस मामले में न्यायाधीश एटी वानखेडे ने  राजन व अन्य को इस मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें कारावास व पांच लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

सरकारी वकील प्रदीप घरत  व मामले से जुड़े गवाहों के बयान पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों को उपरोक्त सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक सट्टेबाज से बिल्डर बने अजय गोसालिया की मलाड इलाके में 28 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। हालांकि गोली लगने के बाद गोसालिया को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिससे उसकी जान बच गई थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि राजन के इशारे पर इस वारदात को राजन के सहयोगी सतीश कालिया ने अंजाम दिया था।

 
 

Created On :   16 March 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story