बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

Sentenced to death accused who kidnapped and killed the child
बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्र न्यायालय ने एक कारोबारी के 12 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि एक अन्य आरोपी को मरने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिस आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है उसका नाम इम्तियाज शेख है, वहीं उम्रकैद पाने वाले दूसरे आरोपी का नाम अजीज अंसारी है। कोर्ट ने इस मामले से दो आरोपियों को बरी कर दिया है, जबकि एक नाबालिग के मामले को सुनवाई के लिए प्रलंबित रखा है।

आरोपियों ने जून 2012 में कक्षा चौथी में पढ़ रहे भांड़गे नाम के बच्चे का अपहरण किया था। फिर आरोपियों ने बच्चे के पिता को फोन कर 25 लाख रुपए फिरौती के रुप में मांगे थे। आरोपियों की ओर से आए फोन की जानकारी बच्चे के पिता ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने फोन काल के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। जांच के दौरान पुलिस को भिवंडी की एक गटर में बच्चे की लाश मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसमें से दो आरोपी बच्चे के पिता के इम्मब्रायडरी के कारखाने में काम करते थे। शेख को बच्चे के पिता ने नौकरी से निकाल दिया था। इससे नाराज शेख ने बच्चे का अपहरण किया था। इसमे अंसारी व अन्य ने उसकी मदद की थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बच्चे ने आरोपियों को पहचान लिया था। इसलिए आरोपियों ने बच्चे को मार डाला। जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था। मामले से जुड़े सबूतों पर गौर करने के बाद कोर्ट ने एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई जबकि दूसरे को उम्र कैद की सजा सुनाई। 

 

Created On :   23 May 2018 8:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story