सीनियर वकीलों के लिए अलग ड्रेस कोड जूनियर्स को मंजूर नहीं, याचिका दायर

Separate dress code for senior lawyers is not accept by juniors
सीनियर वकीलों के लिए अलग ड्रेस कोड जूनियर्स को मंजूर नहीं, याचिका दायर
सीनियर वकीलों के लिए अलग ड्रेस कोड जूनियर्स को मंजूर नहीं, याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ वकीलों की वेशभूषा को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका पेशे से वकील रोहणी अमीन ने दायर की है। याचिका में वरिष्ठ वकीलों को दिए एक अलग गाउन को मान्यता दिए जाने को भेदभावपूर्ण बताया गया है। याचिका में दावा किया गया है कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो वरिष्ठ वकीलों के लिए अलग गाउन का प्रावधान करता है। 

याचिका में कहा गया है कि वरिष्ठ वकीलों का गाउन एक खास वर्ग के वकीलों को दिया जाता है। जिस पर उनका एकाधिकार है। यह पूरी तरह से भेदभावपूर्ण है। इसे समाप्त करने का निर्देश जारी किया जाना चाहिए। क्योंकि यह समानता के अधिकार की अवहेलना करता है।

एडवोकेट एक्ट के तहत बनाए गए नियम वरिष्ठ वकीलों को सामान्य वकीलों से भिन्न ड्रेस कोड देने की अनुमति नहीं देता। जस्टिस आरएम बोर्डे की बेंच ने याचिका पर गौर करने के बाद कहा कि हम इस याचिका पर 21 अगस्त को सुनवाई करेंगे। 

Created On :   17 Aug 2018 1:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story