नौकर ने खुद पर हमला करा रची लूट की साजिश, पोल खुली तो दो साथियों सहित धराया

नौकर ने खुद पर हमला करा रची लूट की साजिश, पोल खुली तो दो साथियों सहित धराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका के ड्राई फ्रूट कारोबारी आकाश तारवाणी के नौकर अजय चंदवानी से लूट का भांडाफोड़ हो गया। मामले में नौकर ने ही लूट की कहानी गढ़ी थी। जिसमें उसके दोस्तों ने भी साथ दिया था। जब पुलिस ने सख्ती की तो पोल खुल गई, आरोपी ने अपने सभी साथियों के नाम उगल दिए। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश लूट के मकसद से नौकर पर चाकू से हमला करते हैं इस दौरान 13 लाख की लूट को अंजाम दिया जाता है। हालांकि ये लूट नौकर के इशारे में ही अंजाम दी गई।

Created On :   25 Jun 2019 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story