- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी तीन पुलिसकर्मियों की सेवा...
आरोपी तीन पुलिसकर्मियों की सेवा बहाल, निलंबित आईपीएस त्रिपाठी अभी भी फरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंगडिया वसूली मामले में आरोपी मुंबई पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों की सेवा को बहाल कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों की सेवा को बहाल किया गया है उनमें पुलिस निरीक्षक ओम वनगाते, सहायक पुलिस निरीक्षक नीतिन कदम, पुलिस उप निरीक्षक समाधान जमदाडे का नाम शामिल है। पुलिस इस्टेबलिसमेंट बोर्ड ने समीक्षा बैठक के बाद तीनों पुलिसकर्मियों की सेवा बहाली का आदेश जारी किया है। इस मामले में आरोपी निलिंबित आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी अभी भी फरार है।
इससे पहले अंगाडिया वसूली मामले में तीनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरु की गई थी। इसबीच तीनों पुलिसकर्मी कोर्ट से जमानत पाने में कामयाब रहे। पुलिस ने अब इस मामले की जांच पूरी कर ली है और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर कर दिया है।
इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल में स्टाफ की कमी के मद्देनजर तीनों पुलिसकर्मियों की सेवा की बहाली से जुड़ा आदेश जारी किया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों को गैर कार्यकारी पद दिया गया और उन्हें लोकल आर्म विभाग में तैनात किया गया है। जहां उन्हें बंदोबस्त से जुड़ी ड्युटी दी जाएगी। दक्षिण मुंबई के अंगडिया एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एसोसिएशन के मुताबिक तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी ने उन्हें अपना कामकाज बिना किसी रुकावट के करने देने के एवज में हर माह उनसे दस लाख रुपए की घूस की मांग की थी।
Created On :   29 Oct 2022 8:54 PM IST