खुद को सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को ठगनेवाले सात आरोपी गिरफ्तार

Seven accused arrested for duping people by pretending to be officers of CBI and police
 खुद को सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को ठगनेवाले सात आरोपी गिरफ्तार
तीन अलग-अलग मामले  खुद को सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को ठगनेवाले सात आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी के तीन मामलों को सुलझाते हुए मुंबई पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पुलिस ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कारोबारी से पांच लाख रुपए वसूलने पहुंचे चार आरोपियों को दबोचा है। समता नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को खुद को पुलिसवाला बताकर उसके पास मौजूद 10 लाख रुपए का सोना और हीरा लेकर भागे दो आरोपियों को पकड़ा है जबकि दहिसर पुलिस ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला से उसके गहने छीनने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पहले मामले में एक कारोबारी से पांच लाख रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे चार आरोपियों को गोरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को सीबीआई और पुलिस अधिकारी के नाम पर बनाए गए फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं। शक है कि आरोपियों ने कई कारोबारियों को इस तरह चूना लगाया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीवन अहीर उर्फ विपुल, गिरीश क्लेचा, राहुल गायकवाड और किशोर चैबल है। मामले में पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के एक साथी की भी तलाश है। पुलिस के मुताबिक आरोपी साजिश रचकर बड़े कारोबारियों को अपने जाल में फंसाते थे। वे पहले कारोबारियों से बड़ा कर्ज दिलाने के नाम पर संपर्क करते थे। इसी बहाने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करते थे।

मामले में जिस कारोबारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है उसने भी आरोपियों से 1 करोड़ 60 लाख रुपए कर्ज लेने के लिए संपर्क किया था। लेकिन आरोपी गोरेगांव में स्थित आस्तिक ट्रेडिंग सेंटर में पहुंचे और उससे कार्रवाई का डर दिखाकर पांच लाख रुपए मांगे लेकिन कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद आरोपी पकड़े गए। इसके अलावा समता नगर पुलिस ने कांदिवली इलाके में एक 52 वर्षीय व्यक्ति से 8 लाख रुपए कीमत के हीरे और 2 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर भागे राहुल गव्हाणे, आशीष गुप्ता नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों बीएमसी के क्लीन मार्शल के तौर पर काम करते हैं। इसी तरह के एक मामले में खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से 1.80 लाख रुपए के गहने ठगने वाले हैदर सैयद नाम के आरोपी को पुलिस ने दहिसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सैयद के खिलाफ इसी तरह खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी करने के राज्यभर में 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।  

 

Created On :   4 Oct 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story