- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल में सात पॉजीटिव मिले, एक्टिव...
शहडोल में सात पॉजीटिव मिले, एक्टिव केस 36 हुए
डिजिटल डेस्क शहडोल । मेडिकल कॉलेज के लैब में 48 घंटे बाद कोरोना की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को आई रिपोर्ट में शहडोल जिले में सात कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। सात नए मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 86 हो गई है। इनमें से 50 स्वस्थ हो गए हैं। जबकि अब कुल एक्टिव केस 36 हो गए हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में जो सात लोग पॉजीटिव मिले हैं, उनमें से छह जयसिंहनगर क्षेत्र के और एक महिला शहडोल नगर की है। सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय के अनुसार जयसिहंगर में तीन मरीज, एक ग्राम वनचाचर, एक ग्राम जमुड़ी और एक ग्राम विजहा का रहने वाला है। जबकि एक महिला शहडोल नगर में आईजी बंगला के पास की है। सभी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है। इधर पांच मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना है। इन सभी को मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
295 सैंपल की जांच हुई
रविवार रात से लैब में जांच शुरू हुई है। फिलहाल पेंडेंसी क्लीयर की जा रही है। सोमवार शाम तक कुल 295 सैंपल की जांच हो गई है। रात में सैंपल की जांच होगी। उम्मीद है कि बुधवार तक सभी पेंडेंसी क्लीयर हो जाएगी। मंगलवार से तीनों जिलों के सैंपल भी भेजे जा सकेंगे। मेडिकल कॉलेज में दो लैब टेक्नीशियन के कारोना पॉजीटिव मिलने के बाद लैब को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार रात से फ्यूमेगेशन का काम शुरू हुआ। 48 घंटे बाद रविवार रात से दोबारा जांच शुरू की गई है।
दो लैब टेक्नीशियन मिले
दो लैब टेक्नीशियन के पॉजीटिव मिलने के बाद जांच में दिक्कत आ रही थी। इसको देखते हुए संभागायुक्त नरेश पाल ने दो लैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए हैं। एक उमरिया से और दूसरा अनूपपुर जिले से। दोनों मंगलवार मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे। इसके अलावा जल्द ही एनएचएम से भी 8 लैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज को मिलने वाले हैं। संभवत: इसी सप्ताह इन सभी की ज्वाइनिंग हो जाएगी। इससे जांच में दिक्कत नहीं होगी और 24 घंटे लैब में कोरोना के सैंपल की जांच हो सकेगी।
Created On :   4 Aug 2020 6:24 PM IST