- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सातवीं की छात्रा मिली कोरोना...
सातवीं की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन में तीसरा केस

डिजिटल डेस्क शहडोल। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। गुरुवार को ग्राम बरेली की 13 वर्षीय छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एहतियातन गांव के मिडिल स्कूल को बंद कर दिया गया है। शिक्षकों व कक्षा के सभी विद्यार्थियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक सप्ताह के भीतर जिले में कोरोना के तीन मरीज मिल चुके हैं। पहला केस 2 दिसंबर को और दूसरा केस 4 दिसंबर को मिला था।
सुबह रिपोर्ट मिलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो बच्ची स्कूल में ही थी। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। स्कूल के शिक्षकों से बात करके बच्ची को स्कूल से बाहर निकाला गया, ताकि किसी तरह का पैनिक क्रिएट न हो। इसके बाद बच्ची को होम आइसोलेट कराया गया। बच्ची की क्लास में कुल 20 बच्चे हैं। उसको होम आइसोलेट कराने के बाद स्कूल के समस्त स्टाफ और सातवीं के विद्याथियों के सैंपल लिए गए। स्टाफ व बच्चों को रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट किया गया है। वहीं बच्ची के परिवार व आसपास के लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा। इस दौरान पूरे परिसर को सैनेटाइज कराया जाएगा।
छात्रा के परिवार की न कोई ट्रैवल हिस्ट्री न ही बाहरी लोगों से कॉन्टैक्ट हिस्ट्री
जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी भाभी के साथ बुधवार को हॉस्पिटल गई थी। भाभी के सिर में दर्द था। इस दौरान दोनों की कोविड जांच भी कराई गई थी। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में भाभी की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि बच्ची कोविड पॉजिटिव मिली। कोविड नोडल डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार में किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री, शादी-समारोह में जाने या बाहरी लोगों के साथ कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं है। आशंका है कि बच्ची स्कूल में संक्रमित हुई है या फिर घर के बाहर। इस बीच उसके माता-पिता, छोटे भाई, दादी और आसपास रहने वाले लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट भी कर दिया गया है।
70 से अधिक के लिए सैंपल
स्कूल व घर परिवार के साथ-साथ गांव में 70 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी को रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम को लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह तक सभी की रिपोर्ट आने की संभावना है। अगर स्कूल में कोई और बच्चा या स्टाफ कोविड पॉजिटिव मिलता है तो स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कराया जा सकता है। गाइडलाइन के हिसाब से पॉजिटिव मिली बच्ची कासैंपल कोरोना वायरस के वैरिएंट जानने जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भी भेजा जाएगा।
रेलवे स्टेशन में बढ़ाए गए सैंपल
बाहर से आने वालों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन में सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार सैंपल बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 70 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को करीब सवा सौ सैंपल की जांच कराई गई जबकि गुरुवार को शाम छह बजे तक 100 से अधिक सैंपल कलेक्ट किए जा चुके थे। रेलवे स्टेशन में बुधवार तक लिए गए सैंपल में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। एक दिन पहले समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने बाहर से आने वालों की गंभीरता से जांच कराने के निर्देश दिए थे। बस स्टैंड में भी सैंपल कलेक्ट करने तथा जिले की सीमा पर जांच नाके बनाने के लिए कहा था। हालांकि अभी तक बस स्टैंड में सैंपल कलेक्शन का काम शुरू नहीं हुआ है। जांच नाके भी सक्रिय नहीं हुए हैं।
इधर, निजी स्कूल संचालकों को हिदायत
50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति का पालन करें शिक्षण संस्थान
शहडोल
गोहपारू के बरेली गांव में सातवीं की छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई गई। इसमें अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्कूलों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन होना चाहिए। स्कूलों का संचालन 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ किया जाना चाहिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा स्कूलों की औचक जांच कराई जाएगी और यदि कोई शिक्षक या कर्मचारी टीकाकरण से वंचित पाया जाएगा या स्कूलों में कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन मिलेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट स्कूलों के संचालक यह भी सुनिश्चित करें कि उनके स्कूल परिसर में बिना वैक्सीनेशन के 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। अपर कलेक्टर ने कहा कि छात्रों में व्यवहार परिवर्तन कर कोरोना अनुकूल व्यवहार, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोना उनकी दिनचर्या में शामिल कराएं। स्कूलों के वाशरूम, टायलेट, क्लास रूम को अच्छे से सेनेटाइज कराएं। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग रणजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, डीपीसी मदन त्रिपाठी सहित जिले के प्राइवेट स्कूलों के संचालक उपस्थित थे।
Created On :   9 Dec 2021 10:53 PM IST