- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यौन उत्पीड़न मामला : डांस डायरेक्टर...
यौन उत्पीड़न मामला : डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बालीवुड के जाने माने नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य के खिलाफ महिला के यौन उत्पीड़न, बदसलूकी और धक्कामुक्की के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो और महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है। बुधवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सीनियर इंस्पेक्टर सोमेश्वर कामठे ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आगे की जांच के लिए ओशिवारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आचार्य के अलावा जयश्री केलकर और प्रीति लाड नाम की महिलाओं को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। मामले की शिकायतकर्ता असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम करती है। उसका आरोप है कि आचार्य ने उसका यौन उत्पीड़न किया इसके अलावा 26 जनवरी को इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन (आईएफटीसीए) के एक कार्यक्रम में केलकर और लाड ने आचार्य के उकसावे पर उसके साथ बदसलूकी की।
महिला ने राज्य महिला आयोग से भी मामले की शिकायत की थी जिसके बाद आयोग ने अंबोली पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इससे पहले पुलिस ने महिला की शिकायत पर एनसी दर्ज की थी। पीड़िता के वकील नितिन सातपुते ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए), 354(डी), 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने, अपमानित करने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   5 Feb 2020 8:17 PM IST