पांच परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग हादसों में पांच ने गंवाई जान

Shadow mourning among five families, five lost their lives in different accidents
पांच परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग हादसों में पांच ने गंवाई जान
पांच परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग हादसों में पांच ने गंवाई जान

 डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा । रंगों का त्योहार होली कुछ परिवारों के लिए मातम में बदल गया। धुरेंडी के दिन लगभग तीस से अधिक सड़क हादसे हुए। इन सभी हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार बनी। धुरेंडी के दिन अलग-अलग हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं तीस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से कई घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। देहात थाना क्षेत्र के गुरैया में बाइक फिसलने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। लोनिया में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसी तरह सड़क दुर्घटना में चौरई के सिहोरामाल के एक युवक को गंभीर चोटें आई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दमुआ बाजार का एक युवक डेम में नहाते वक्त डूब गया और इसी क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी। 
रंग खेलने के बाद डेम में नहाते वक्त युवक डूबा
धुरेंडी पर रंग खेलने के बाद दमुआ के सात दोस्त नंदौरा डेम में नहाने गए थे। नहाते वक्त इनमें से एक युवक पानी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि होली खेलने के बाद सात युवक नंदौरा डेम नहाने गए थे। नहाते वक्त दमुआ बाजार निवासी 24 वर्षीय मानव पिता नंदू साहू पानी में डूबने लगा। जिसे बचाने का प्रयास करते वक्त कृष्णा भी पानी में डूबने लगा था। दोनों की चीख सुनकर प्रियांशु ने उन्हेंं बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सिर्फ कृष्णा को बचा पाया। मानव की पानी में डूबने से मौत हो गई। 
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गुरैया निवासी 18 वर्षीय दीपक पिता मनसुख यादव की बाइक चमन मोहल्ला के समीप फिसल गई थी। बीती सोमवार रात हुए इस हादसे में घायल दीपक को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिए थे। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 
राहगीर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
चौरई के सिहोरामाल के एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि राजू पिता श्यामलाल पाल (39) रविवार की रात खाना खाने के बाद गुटखा लेने जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां से उसे नागपुर रेफर किया था। रास्ते में राजू ने दम तोड़ दिया।
धुरेंडी के दिन युवक ने लगाई फांसी
मंगलवार सुबह परिवार और मोहल्ले के लोगों के साथ लोनिया निवासी 30 वर्षीय राजेश पिता केशव साइलवार ने जमकर होली खेली। सभी लोग डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी बीच घर के अंदर जाकर अचानक ही राजेश ने फांसी लगा ली। फंदे से उतारकर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दमुआ में बुजुर्ग ने लगाई फांसी
दमुआ बाजार के राय बेकरी क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने धुरेंडी के दिन फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय सुनील पिता जमनाप्रसाद सोनी अकेला रहता था। मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते बुजुर्ग ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 
अधिकांश सड़क हादसे   शराब के नशे में
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि धुरेंडी के दिन सड़क हादसे में घायल अधिकांश युवक शराब के नशे में थे। होली पर्व पर शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने का शौक लोगों के लिए हादसों का कारण बना है। धुरेंडी के दिन तीस से अधिक हादसे हुए। इन हादसों में तीस से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
 

Created On :   12 March 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story