गांव में चल रहा था बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया

Shahdol : Administration stopped the marriage of minor girl
गांव में चल रहा था बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया
गांव में चल रहा था बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया

डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना पपौंध अंतर्गत ग्राम तिखवा में 15 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह कराया जा रहा था। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे  प्रशासनिक अधिकारियों ने विवाह रुकवाया। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि गांव तिखवा में  15 वर्षीय किशोरी अपने चाचा के साथ रहती है। उसके माता-पिता नहीं हैं। चाचा ने उसकी शादी एक 21 वर्षीय युवक के साथ तय कर दी थी। बुधवार को लड़की की शादी की जा रही थी। हालांकि मौके पर शादी जैसी कोई तैयारी तो नहीं थी। मंडप आदि नहीं लगा था, लेकिन लड़के वालों का खाना पीना कर गुपचुप तरीके से शादी करने की तैयारी थी। इसकी शिकायत कलेक्टर के पास आई थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और ब्यौहारी तहसीलदार को मौके पर भेजा गया। साथ में पपौंध थाने का पुलिस बल भी था। ब्यौहारी तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ने समय से पहुंचकर शादी रुकवाई। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लड़की को चाचा को सौंप दिया गया है। साथ ही हिदायद दी गई है कि लड़की की शादी 18 वर्ष की उम्र पूरी होने की बाद ही की जाए।
अवैध कब्जे की शिकायत करने पर बन गए आरोपी, आईजी से शिकायत- अपने पट्टे की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा की शिकायत करने पर उल्टा भू स्वामियों को ही आरोपी बना दिया गया। आईजी के नाम दिए लिखित आवेदन में मथुरा प्रसाद यादव व अन्य ने उल्लेख किया है कि उनके रिश्तेदार ओमप्रकाश यादव की जमीन अनूपपुर जिले के ग्राम  कोदैली में है। जिस पर रामावतार पटेल नामक व्यक्ति ढाबा खोलने की नियत से झोपड़ी बनाने लगा है। विरोध करने पर कब्जेदार द्वारा आत्मदाह की धमकी दी गई थी। इसकी लिखित शिकायत अनूपपुर कोतवाली में की गई थी। पुलिस ने धारा 155 में प्रकरण दर्ज किया था। कार्रवाई कुछ नहीं हुई। कब्जा करने की नियत से उक्त जमीन पर मंदिर निर्माण कराना भी शुरू कर दिया। विरोध करने पर कब्जा करने वाली की पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश यादव व उसकी मां को आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया। घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों ने शपथ पत्र के माध्यम से आईजी से मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ ने आश्वासन दिया है कि प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

 

Created On :   12 Jan 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story