शहडोल - सीएमएचओ और सीएस को हटाया एक और बच्चे की मौत

Shahdol - CMHO and CS removed another child died
शहडोल - सीएमएचओ और सीएस को हटाया एक और बच्चे की मौत
शहडोल - सीएमएचओ और सीएस को हटाया एक और बच्चे की मौत

परिजन बोले - बुढ़ार सीएचसी में एमडी आने वाली थीं इसलिए बिना इलाज बाहर किया
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
शहडोल में एक-एक कर हो रही बच्चों की मौत के मामले में सोमवार तक चिकित्सकों को क्लीन चिट देने और किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार करने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को सीएमएचओ तथा सीएस को हटाने का निर्णय लिया। इस बीच एक और बच्चे की मौत हो गई। मामला बुढ़ार सीएचसी का है। परिजनों का इस मामले में आरोप है कि वे अपने बीमार बच्चे को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तो बच्चे को बिना इलाज किये यह कहते हुए बाहर कर दिया कि एमडी मैडम विजिट के लिए आने वाली हैं। शहडोल में हुई इस 18वीं मौत को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है। 
लापरवाहों को चिन्हित करेंगे, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने समीक्षा बाद कहा कि- सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हटाएंगे, दूसरे को पदस्थ करेंगे। सर्वे के लिए भोपाल से टीम आई है। एनएचएम की डायरेक्टर भी यहां हैं। वे दो दिन तक यहां रहेंगी और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगी। डोर टू डोर सर्व कर रहे हैं। टीम घर-घर जाएगी, जहां भी लापरवाही सामने आएगी, चिन्हित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने 17 बच्चों की मौत होना स्वीकारते हुए कहा कि अभी तीन बच्चे क्रिटिकल हैं, उनका प्रॉपर इलाज किया जा रहा है। मृत बच्चों में शहडोल के साथ उमरिया और अनूपपूर से रेफर होकर आए बच्चे भी शामिल हैं। तीनों जिलों की समीक्षा की है, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने विशेषकर मैदानी अमले को और सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव को दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसके बाद संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर और स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक की। वे अनूपपुर और उमरिया भी गए। आखिरकार जिला चिकित्सालय में शिशुओं की मौत के मामले में शहडोल सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय और जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. वीएस बारिया को हटाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिए। नया एसएनसीयू वार्ड 20 बच्चों के लिए बना रहे हैं। दो एंबुलेंस की व्यवस्था कर रहे हैं। टेलीमेडिसिन की सेवाओं को भी लागू करने जा रहे हैं।
 

Created On :   9 Dec 2020 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story