- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आवेदन करने के 5 मिनट बाद ही मिला...
आवेदन करने के 5 मिनट बाद ही मिला निवास प्रमाण पत्र
डिजिटल डेस्क शहडोल । समाधान एक दिवस की शुरुआत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र में हो गई। इसमें पहले दिन कुल 90 आवेदन आए। इनमें से दोपहर डेढ़ बजे तक कुल 30 आवेदन आए थे। शाम छह बजे तक इनमें से 27 का निराकरण हो चुका था। सबसे खास बात यह रही कि समाधान एक दिवस की शुरुआत लोक सेवा केंद्र के नए भवन में ही हुई। एक दिन पहले यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई थीं।
समाधान एक दिवस में 14 विभागों की 45 सेवाओं का निराकरण एक दिन में होना है। इसके लिए सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। इसके बाद आने वाले आवेदनों का निराकरण 24 घंटे के भीतर यानि अगले दिन तक किया जाएगा।
सोमवार को शहडोल सहित प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में स्थित लोक सेवा केंद्रों से ट्रायल के रूप में इसकी शुरुआत की गई थी। आने वाले दिनों में जिले के सभी विकासखंडों इसकी शुरुआत की जाएगी। पहले दिन उम्मीद के मुताबिक काम हुआ। सुबह करीब साढ़े 10 बजे निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन लगाने वाले शहडोल निवासी मनोज यादव को पांच मिनट बाद ही निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया। इसी तरह दोपहर डेढ़ बजे तक आए 30 आवेदनों में से शाम छह बजे तक 27 का निराकरण कर दिया गया था। वहीं दोपहर डेढ़ बजे के बाद आए करीब 60 आवेदनों में से 2 का निराकरण सोमवार को ही कर दिया गया। बचे हुए आवेदनों का निराकरण मंगलवार को शाम तक कर दिया जाएगा।
ये तीन आवेदन अटके
दोपहर डेढ़ बजे तक आए तीन आवेदनों में से दो चालू नक्शों की प्रतिलिपियों को प्रदान करने के थे। जबकि एक जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा भू-अभिलेख/नक्शों एवं अन्य अभिलेखों की सत्य प्रतिलिपि प्रदान करने का था। समय पर अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण तीनों आवेदनों का निराकरण एक दिवस में नहीं हो सका है। लोक सेवा केंद्र में विभिन्न विभागों की अधिसूचित सेवाओं के लिए 30 रुपए प्रक्रिया शुल्क है, जबकि वैधानिक शुल्क अलग-अलग सेवाओं के लिए जो भी देय होगा वहीं लगेगा। इसके अलावा किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
आरओ शहडोल थे प्राधिकृत अधिकारी
लोक सेवा केंद्र में सभी कार्य दिवसों के लिए अलग-अलग प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी का एक-एक लिंक ऑफिसर भी बनाया गया है। प्राधिकृत अधिकारी की अनुपस्थिति में लिंक ऑफिसर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र में शहडोल रेंज ऑफिसर वीके श्रीवास्तव प्राधिकृत अधिकारी थे। लिंक ऑफिसर नायब तहसीलदार विकास चंद जैन को बनाया गया है। हर सोमवार को श्री श्रीवास्तव समाधान एक दिवस के तहत आने वाले आवेदनों का निराकरण करेंगे।
तहसीलदार संभालेंगे जिम्मेदारी
मंगलवार को सोहागपुर तहसीलदार मनोज चौरसिया प्राधिकृत अधिकारी होंगे, जबकि विकासखंड स्रोत समन्वयक कौशलेंद्र सिंह लिंक ऑफिसर होंगे। इसी तरह बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एमपी सिंह प्राधिकृत अधिकारी होंगे। गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल यह जिम्मेदारी देखेंगे। शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीएस चतुर्वेदी की प्राधिकृत अधिकारी होंगे वहीं शनिवार के लिए तहसीलदार मनोज चौरसिया को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है।
Created On :   6 Feb 2018 1:59 PM IST