शहडोल - हादसे के बाद जागे, 500 सिलेंडर का बनेगा बैकअप, 200 जल्द मिलेंगे

Shahdol - wake up after the accident, backup of 500 cylinders will be made,
शहडोल - हादसे के बाद जागे, 500 सिलेंडर का बनेगा बैकअप, 200 जल्द मिलेंगे
शहडोल - हादसे के बाद जागे, 500 सिलेंडर का बनेगा बैकअप, 200 जल्द मिलेंगे

डिजिटल डेस्क शहडोल । लिक्विड ऑक्सीजन की गाड़ी के  समय पर नहीं पहुंचने के कारण रविवार तड़के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का संकट हो गया था। प्रेशर कम होने के कारण 16 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई गई। वहीं दोपहर बाद लिक्विड ऑक्सीजन की गाड़ी भी आ गई थी और प्लांट फुल हो गया है, रविवार शाम से इसकी आपूर्ति भी शुरू हो गई है, हादसे से सबक लेते हुए अब 500 जंबो सिलेंडर का बैकअप तैयार किया जा रहा है। 200 सिलेंडर अन्य जिलों से मिलेंगे ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो।   कॉलेज में 10 मीट्रिक टन (एक हजार केएलडी) का ऑक्सीजन प्लांट है और रोजाना की खपत 2 से 2.5 मीट्रिक टन है। इस तरह अगले तीन दिन बाद फिर से टैंक खाली हो सकता है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि रिफिलिंग के लिए रिक्वेक्ट रविवार को ही फिर से भेज दी गई है। वहीं अब व्यवस्था बनाई गई है कि प्लांट और सिलेंडर दोनों के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
सिंगरौली-बालाघाट से मिलेंगे 100-100 सिलेंडर- अतिरिक्त जंबो सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। 500 सिलेंडरों का स्टाक बनाना है। सिंगरौली से 100 और बालाघाट से 100 सिलेंडर मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के पास 240 सिलेंडर हैं। इनमें से 140 भरे हुए हैं। बाकी को रिफिल कराया जा रहा है। इसके अलावा प्लांट रिफलिंग के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की डिमांड भी चली गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई यूपी और गुजरात से होती है। रविवार को लिक्विड ऑक्सीजन की गाड़ी मोदीनगर हरियाणा से आई थी।  
 

Created On :   20 April 2021 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story