- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल विवि कराएगा कंप्यूटर, फाइन...
शहडोल विवि कराएगा कंप्यूटर, फाइन आट्र्स में डिप्लोमा-शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम
डिजिटल डेस्क शहडोल । पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में जुलाई से कई नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इनमें संगीत एवं ललित कला, पत्रकारिता और कंप्यूटर से संबंधित कोर्स भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय की स्टैंडिंग कमेटी की 26 मार्च को हुई बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है।
विवि में नए अकादमिक विषयों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार करने के लिए 16 मार्च को कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी द्वारा गठित समिति एवं समन्वयक विभागाध्यक्षों की बैठक हुई थी। इसमें पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय अधिनियम 2016 की कंडिका 04 एवं 07 के उद्देश्य की पूर्ति हेतु 04 (1), (2) एवं 07 (1), (2) में निहित प्रावधानों एवं शक्तियों के तहत नए पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान गई थी। मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय की स्टैडिंग कमेटी द्वारा इन पाठ्यक्रमों का अवलोकन करने के बाद अनुमोदन की अनुशंसा प्रदान कर दी गई है। जुलाई से नए विषय शुरू हो जाएंगे।
ये नए विषय होंगे शुरू
भौतिक विज्ञान प्राध्ययन केन्द्र : एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (देवी अहिल्या विवि इंदौर द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत)
जीव विज्ञान प्राध्ययन केन्द्र : एमएससी मत्स्य विज्ञान (बरकतउल्ला विवि भोपाल द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत)
भाषा प्राध्ययन केन्द्र : एमए संस्कृत (अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत)
स्ववित्तीय योजना के पाठ्यक्रम
एमएसडब्ल्यू (अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम), स्नातक जर्नलिज्म (बीजेएम), डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि भोपाल द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत), संगीत एवं ललित कला में डिप्लोमा, संगीत एवं ललित कला में प्रमाण पत्र (राजा मान सिंह तोमर संगीत विवि ग्वालियर द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत), पीजीडीसीए, डीसीए (माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि भोपाल द्वारा अधिसूचित अधिनियम एवं पाठ्यक्रम यथावत् अंगीकृत)
इनका कहना है
स्थानीय छात्रों को इन कोर्सों के लिए बाहर पढ़ाई करने जाना पड़ता था। विवि में नए कोर्स शुरू होने से संभाग भर के छात्रों को लाभ मिलेगा।
प्रो. मुकेश तिवारी कुलपति, पं. एसएन विवि शहडोल
Created On :   28 March 2018 2:56 PM IST