- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल के विवेक सिंह अंडर 23 क्रिकेट...
शहडोल के विवेक सिंह अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में करेंगे गेंदबाजी
डिजिटज डेस्क शहडोल । कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते है, इस लोकोक्ति को चरितार्थ कर रहा है शहडोल का विवेक सिंह। क्रिकेट के प्रति विवेक में जुनून इस कदर है कि 8 साल की उम्र में बेट, बॉल लेकर स्टेडियम पहुंच जाता था। विवेक सिंह का चयन प्रदेश की अण्डर 23 टीम में किया गया है। जिसमें शामिल होकर वे इंदौर में टूर्नामेंट खेलेंगे। विवेक का चयन पूर्व में अंडर 19 में भी हुआ था और नेशनल टीम में शामिल होकर श्रीलंका खेलने गया था। उसे अब तक चार बार बेस्ट बॉलर का खिताब मिल चुका है। स्कूल की ओर से अंडर-14, अंडर-16 टीम में भी शहडोल का प्रतिनिधित्व कर चुका है। शालेय क्रिकेट टीम में वर्ष 2016-17 में चार मैच में 40 विकेट लेने का रिकार्ड उसके नाम है। पूर्व हॉस्टल अधीक्षक फूलसिंह परस्ते का पुत्र विवेक सिंह के बिना शहडोल संभाग की क्रिकेट टीम अधूरी मानी जाती है। पूर्व में अंडर 19 में नेशनल टीम में शामिल होकर श्रीलंका खेलने के दौरान विवेक अपना कारनामा दिखा चुके हैं । विवेक यहां ख्ेल जगत में बच्चों के आइकान बनते जा रहे है । यहां बचपन में विवेक को खेल के हनर सिखाने वाले कोच का मानना है कि वह काफी आगे जाएगा ।पिछले सालों में संभागीय क्रिकेट संघ को ऐसा बॉलर मिला है जो हर फार्मेट में सफलता के झंडे गाड़ता है। संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खरे तथा सचिव अजय द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विवेक सिंह हर परिस्थिति में अपना सौ प्रतिशत देने वाले खिलाड़ी हैं और पिछले चार साल से संभागीय प्रतियोगिता मे सबसे अधिक विकेट लेने का उन्होने रिकार्ड बनाया है। इस वर्ष भी उन्हें एमपीसीए ने परमानंद भाई पटेल ट्राफी में सबसे अधिक विकेट लेने पर बेस्ट बालर का अवार्ड दिया। बीसीसीआई लेवल वन कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि विवेक सिंह आफ स्पिनर फिरकी गेदबाज हैं, गेदबाजी में विभिन्नता रखते हैं और किसी भी प्रकार की पिच पर गेंद घुमाने की इनमें क्षमता है।
Created On :   4 Oct 2017 1:40 PM IST