- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई पुलिस की जांच टीम के सामने...
मुंबई पुलिस की जांच टीम के सामने पेश नहीं हुई शाहरुख खान की मैनेजर, मांगा समय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग मामले में पकड़े जाने के बाद आर्यन को छोड़ने को लेकर हुई कथित सौदेबाजी के आरोपों की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम के सामने अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी दूसरी बार भी पेश नहीं हुईं हैं। मुंबई पुलिस की एसआईटी से पूजा ने पेशी के लिए और समय मांगा है। इस मामले के एक पंच प्रभाकर साइल ने दावा किया है कि आर्यन को पकड़े जाने के बाद केपी गोसावी ने पूजा डडलानी से मुलाकात की थी और पैसों के बदले आर्यन को छोड़ने की बात की थी। इसके बाद उसने गोसावी के कहने पर कुछ जगहों से 50 लाख रुपए लिए थे। क्रूज ड्रग्स मामले के पंच गोसावी के निजी सुरक्षा रक्षक रहे साइल का यह भी दावा है कि उसने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा से बात करते सुना था जिसमें वह कह रहा था कि आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए में सौदा करना है और इसमें से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को दिए जाने हैं।
साइल के आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है लेकिन इस मामले में सबसे अहम गवाही डडलानी की है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए गोसावी और डडलानी की मुलाकात के सबूत मिल चुके हैं। अगर डडलानी पैसों की मांग की पुष्टि करतीं हैं तो गोसावी की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। डडलानी के बयान की अहमियत को देखते हुए मुंबई पुलिस उन्हें तीसरी बार समन भेजने की तैयारी कर रही है।
Created On :   16 Nov 2021 9:26 PM IST