शरद पवार ने शिवसेना के दोनों गुटों को दशहरा रैली में मर्यादा न लांघने की दी नसीहत

Sharad Pawar advised both the factions of Shiv Sena not to cross the limits in Dussehra rally
शरद पवार ने शिवसेना के दोनों गुटों को दशहरा रैली में मर्यादा न लांघने की दी नसीहत
शांत रहे वातावरण शरद पवार ने शिवसेना के दोनों गुटों को दशहरा रैली में मर्यादा न लांघने की दी नसीहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना के दोनों गुटों को दशहरा रैली में मर्यादा न लांघने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि दशहरा रैली में दोनों गुटों की ओर से कटुता न बढ़ने वाला भाषण दिया गया तो प्रदेश का वातावरण शांत रहेगा। सोमवार को पुणे में पवार ने कहा कि दुर्भाग्य से शिवसेना के दो गुट हो गए हैं। दोनों गुटों में दशहरा रैली को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू है। दलों में टूट और उसके बाद संघर्ष होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन मर्यादा लांघ कर संघर्ष शुरू रहना राज्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है। हम अपेक्षा करते हैं कि दोनों गुटों की ओर से रैली में ऐसी कोई बयानबाजी नहीं होगी जिससे कटुता बढ़ेगी। मुंबई राकांपा की ओर से उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित मातोश्री के घर के सामने दशहरा रैली के लिए शुभकमानाएं देने के लिए पोस्टर लगाया गया है। इस पर पवार ने कहा कि दशहरा रैली को लेकर राकांपा का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के दोनों गुटों की अलग-अलग रैली है। इसमें किसी दल की सहभागी होने कोई संबंध नहीं है। इस बीच प्रदेश राकांपा के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के गुट को असली शिवसेना मानते हैं। दूसरी ओर शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि यदि किसी ने पोस्टर और बैनर लगाया है तो दूसरों के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए। 

चव्हाण के दावे को किया खारिज

इस दौरान पवार ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें चव्हाण ने कहा था कि साल 2014 में फडणवीस सरकार के दौरान भाजपा से मतभेद होने के बाद शिवसेना कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहती थी। इसके लिए उनसे शिवसेना के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था जिसमें तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल थे। पवार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझ तक इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं आया था। मैंने चव्हाण के कथन के बारे में कभी सुना भी नहीं है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राकांपा के शामिल होने के सवाल पर पवार ने कहा कि यह यात्रा सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। कांग्रेस की यात्रा में दूसरे दलों के नेताओं को शामिल होने का कोई कारण मुझे नजर नहीं आता। राकांपा को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर किसी ने निमंत्रण भी नहीं दिया है।
 

Created On :   3 Oct 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story