- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायकों को घर देने के पक्ष में...
विधायकों को घर देने के पक्ष में नहीं हैं शरद पवार, बोले - यह मेरी निजी राय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड द्वारा महाराष्ट्र के 300 विधायकों को मुंबई में घर देने के एलान के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है। इस फैसले को लेकर जनता की नाराजगी भापतें हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि विधायकों को घर देने का फैसला महा विकास आघाडी सरकार की है पर यह मेरी निजी राय है कि विधायकों को घर नहीं दिया जाना चाहिए। पवार ने सोमवार को कहा कि गृह निर्माण योजना में कोटा निर्धारित कर विधायकों को घर देना चाहिए। इसको लेकर पवार जल्द ही मंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं। गौरतलब है कि महा विकास आघाडी सरकार में गृह निर्माण विभाग राकांपा के पास ही है। बता दें कि विधायकों को घर देना का आम जनता के साथ-साथ विधायक भी विरोध कर रहे हैं। सरकार की इस योजना के अनुसार मुंबई और आसपास के इलाकों के विधायकों को छोड़ कर ग्रामीण इलाकों के विधायकों को मुंबई मे घर देने की योजना है। पर विरोध को देखते हुए अब यह योजना घटाई में पड़ सकती है।
Created On :   28 March 2022 9:10 PM IST