शरद पवार बोले - मेरे मन में अजित को लेकर कोई आशंका नहीं, सब कुछ ठीक चल रहा

Sharad Pawar said - I have no apprehension about Ajit, everything is going well
शरद पवार बोले - मेरे मन में अजित को लेकर कोई आशंका नहीं, सब कुछ ठीक चल रहा
सियासी अटकलों पर जवाब शरद पवार बोले - मेरे मन में अजित को लेकर कोई आशंका नहीं, सब कुछ ठीक चल रहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई/पुणे. राकांपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को लेकर शुरु अटकलों के बीच राकांपा अध्यक्ष शऱद पवार ने कहा है कि मेरे मन में अजित को लेकर कोई आशंका नहीं है। पवार ने मंगलवार को पुणे में कहा कि अजित पवार नाराज हैं, यह सिर्फ आपके मन का गुब्बार है। राकांपा में सब कुछ सही चल रहा है। शरद पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई। शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल ये चर्चा आपके दिमाग में है, हमारे दिमाग में कोई बात नहीं है। यह चर्चा बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं है। कुछ लोग खबर बनाने का काम कर रहे हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। मैं राकांपा के लिए कह सकता हूं। पार्टी में काम करने वाले हमारे सभी साथी इस भूमिका में हैं कि कैसे एक विचार से पार्टी को शक्तिशाली बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के अलावा किसी के मन में कोई विचार नहीं है। मैंने अखबार में पढ़ा कि विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यह निराधर बातें हैं। ऐसी कोई बैठक नहीं है। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील इन दिनों मार्केट कमेटी के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। अजित पवार भी इसी काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अजीत पवार पार्टी के काम में व्यस्त हैं और मीडिया को इस मुद्दे को खींचने की कोई जरूरत नहीं है।

Created On :   18 April 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story