- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शरद पवार ने मौसम विभाग को भेजी 100...
शरद पवार ने मौसम विभाग को भेजी 100 किलो शक्कर, जानिए क्यों ?
डिजिटल डेस्क, पुणे। मौसम विभाग द्वारा जताया गया मानसून का अंदाजा सच होने के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंह मीठा कराने के लिए बुधवार को बारामती से 100 किलो शक्कर मौसम विभाग के लिए भेज दी है।
दरअसल कुछ दिन पहले पुणे में आयोजित एक समारोह में पवार ने कहा था कि बारिश न होने के कारण राज्य के किसानों के सामने फिर से बुआई करने का संकट आ खड़ा है। ऐसे में मौसम विभाग के कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिनों में उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा तथा विदर्भ में अच्छी बारिश होगी। उनका यह अनुमान सच साबित हुआ तो बारामती की शक्कर से उनका मुंह मिठा करूंगा। पिछले कुछ दिनों से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है, इसलिए बुधवार को पवार ने बारामती से 100 किलो शक्कर पुणे भेजी है। यहां के राकांपा के कार्यकर्ताओं ने उक्त शक्कर मौसम विभाग के अधिकारियों को दे दी।
Created On :   24 Aug 2017 10:15 AM IST