प्रदेशभर में जिलावार बैठकों को संबोधित करेंगे पवार, 21 जून को विदर्भ की बैठक 

Sharad Pawar will address district-wise meetings in state
प्रदेशभर में जिलावार बैठकों को संबोधित करेंगे पवार, 21 जून को विदर्भ की बैठक 
प्रदेशभर में जिलावार बैठकों को संबोधित करेंगे पवार, 21 जून को विदर्भ की बैठक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं। राकांपा सुप्रिमों पवार खुद जिलावार बैठकों को संबोधित करेंगे। ये बैठकें प्रदेश राकांपा कार्यालय में आगामी 13 जून से शुरु होंगी। आगामी 13 जून को मुंबई और आसपास के इलाकों के नेताओं के साथ बैठक के बाद 14 जून की सुबह 10 से नाशिक शहर-नाशिक ग्रामीण व मालेगाव, धुले शहर-ग्रामीण, नंदुरबार, जलगाव शहर-ग्रामीण, अहमदनगर शहर व ग्रामीण के पदाधिकारियों से पार्टी अध्यक्ष चर्चा करेंगे। 21 जून को अकोला शहर-ग्रामीण, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती शहर-ग्रामीण, वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली, नागपुर शहर-ग्रामीण, भंडारा व गोंदिया जिले के पार्टी नेताओं के साथ पवार चर्चा करेंगे।

23 जून को औरगाबाद शहर-ग्रामीण, बीड, नांदेड, हिंगोली, उस्मानाबाद, जालना जिला राकांपा के पदाधिकारियों को पवार संबोधित करेंगे। इन बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष जयंतराव पाटील, छगन भुजबल, अजित पवार, सुनिल तटकरे, माजी दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, सुप्रिया सुले मौजूद रहेंगी। बैठक के लिए राकांपा के जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया है। 
 

Created On :   11 Jun 2019 1:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story