उद्धव को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आती है

Sharp words of Narayan Rane - Shame on calling Uddhav the Chief Minister
उद्धव को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आती है
नारायण राणे के तीखे बोल उद्धव को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आती है

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। राणे ने कहा कि मुझे यह कहने में शर्म आती है कि उद्धव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। उद्धव से पहले बने राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपना और महाराष्ट्र का नाम ऊंचा किया था। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राणे ने कहा कि उद्धव ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी करते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह महाराष्ट्र के सुसंस्कृत परंपरा को कलंकित करने वाली थी। मुख्यमंत्री को अपनी भाषा में सुधार करना चाहिए। राणे ने कहा कि फडणवीस के वजन पर टिप्पणी करने वाले मुख्यमंत्री आईने में अपना चेहरा देखें और फिर बताएं कि हम आपको क्या कहें? राणे ने कहा कि भाजपा और हिंदुत्व से गद्दारी करने वाले मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने ढाई सालों में राज्य में कितने लोगों को नया रोजगार दिया है। राणे ने कहा कि शिवसेना मुख्यमंत्री की बीते शनिवार को बीकेसी में हुई सभा में केवल 30 से 35 हजार लोगों को जुटा पाई थी। जिसमें से 8 से 10 हजार लोग बांद्रा के फेरीवाले थे। फेरीवालों को 300-300 रुपए देकर सभा में बुलाया गया था। मैंने वह दौर देखा है जब शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की सभा में लाखों लोग जुट जाते थे। मुख्यमंत्री के नसीब में यह नहीं है। हेराफेरी करके जनता का विश्वास हासिल नहीं किया जा सकता है। 

नाकाम नेता पर ब्रेक लगाना कठिन- राऊत

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार किया है। राऊत ने ट्वीट करके फडणवीस को नाकाम नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि ढलान पर उतर रही गाड़ी और निराशा से भरे नाकाम नेता पर ब्रेक लगाना कठिन होता है। ऐसे में दुर्घटना होना अटल है। इससे पहले रविवार को भाजपा की सभा में फडणवीस ने कहा था कि वे महाविकास आघाड़ी सरकारी को सत्ता से हटाए बिना चेन से नहीं बैठेंगे। 

 

Created On :   16 May 2022 4:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story