कार्रवाई के 15 दिन बाद ही बढ़ाया शेड, दुकानों के लग गए काउंटर

Shed extended only after 15 days of action, counters of shops installed
कार्रवाई के 15 दिन बाद ही बढ़ाया शेड, दुकानों के लग गए काउंटर
प्रशासन की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल कार्रवाई के 15 दिन बाद ही बढ़ाया शेड, दुकानों के लग गए काउंटर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्यालय का मुख्य बाजार अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहा है। विभिन्न कारोबार करने वाले दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने सीमा से अधिक जाकर अतिक्रमण करके रखा गया है, जिसके चलते आवागमन बाधित होता है। इन पर प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है, इसका नजारा गंज रोड सब्जी मंडी में देखा जा सकता है। न्यू गांधी चौक से गंज तक दोनों ओर के दुकानदारों द्वारा जमकर अतिक्रमण किया गया है। सहकारी बैंक के सामने पिछले दिनों प्रशासन की पहल पर जिन अतिक्रमणों को हटाया गया था, 15 दिनों में ही 10-12 फिट तक शेड फिर बढ़ा लिया गया। यहां तक कि नाले के ऊपर पक्का निर्माण कराकर उन पर बकायदे काउंटर सजा लिए गए हैं।

फुटपाथ तक बढ़ी प्रत्येक दुकानें-

न्यू गांधी चौक से सहकारी बैंक के सामने वाली रोड में किराना और अन्य प्रकार की दुकानें हैं। आनंद डेयरी के दोनों ओर की दुकानों के सामने गंज तक फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुके हैं। एक भी ऐसी दुकान नहीं बची  है, जो कई फिट आगे तक कब्जा जमाए हुए हैं। नगरपालिका की बनी दुकानों के बरामदे पहले से ही कब्जे में हैं। उसके बाद कई फिट तक दुकानों को बढ़ा लिया गया है।

बगल वाले को देख दूसरे ने भी बढ़ा ली दुकान-

सब्जी मंडी की रोड पर एक भी दुकान ऐसी नहीं है, जिनके सामने अतिक्रमण न हो। जब चर्चा की गई तो एक दुकानदार ने बताया कि उन्होंने इसलिए अपनी दुकान बढ़ा ली, क्योंकि बगल वाले ने बढ़ा ली थी। यही हाल सभी दुकानदारों का है। सड़क तक हो चुके अतिक्रमण के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।

दोपहिया वाहनों के लिए भी जगह नहीं-

दुकानों के सामने फुटपाथ तक लग रही दुकानों के कारण ग्राहकों को वाहन खड़ा करने तक के लिए जगह नहीं बचती। यहां तक कि दुपहिया वाहनों केे लिए भी जगह नही बचती। दुकानों में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को सड़क में वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। सड़क के दोनों ओर वाहनों के खड़े हो जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। आलम यह है कि दिन के समय इस रोड में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

हिदायत तक सीमित कार्रवाई-

अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई हिदायत तक ही सीमित होकर रह गई है। दो महीने पहले कलेक्टर सहित नगरपालिका और राजस्व का अमला सब्जी मंडी रोड में उतरा था। लोगों को हिदायत दी गई थी, इसके बाद कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इसी का नतीजा रहा कि दुकानें फिर बाहर तक सजा ली गईं।

आने वाले दिनों में करेंगे कार्रवाई-

हिदायत के बाद भी यदि दुकानें बाहर तक बढ़ा ली गई है, तो उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरु कराई जाएगी।
(अमित तिवारी, सीएमओ नपा)
 

Created On :   28 Jun 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story